अमेरिका में गर्म हवा के गुब्बारे में लगी आग, 16 यात्रियों की मौत

Update:2016-07-31 04:57 IST

ह्यूस्टनः अमेरिका के टेक्सस में गर्म हवा का एक विशाल गुब्बारा दुर्घटनाग्रस्त होने से 16 लोगों की मौत हो गई। जनसुरक्षा विभाग ने बताया कि सभी 16 लोग गर्म हवा के गुब्बारे में सवार थे। इस गुब्बारे में आग लग गई थी और वह मध्य टेक्सस में एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

संघीय वैमानिकी प्रशासन की लिन ल्यून्सफोर्ड ने बयान में कहा कि दुर्घटना उस समय हुई जब गुब्बारा लॉकहर्ट के पास एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटनास्थल पर मलबा हाई वोल्टेज पावर लाइनों के ठीक नीचे बिखरा।

अमेरिका में गर्म हवा के गुब्बारे के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले बहुत ही कम हैं और उनमें भी कभी-कभार ही लोग हताहत होते हैं। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने साल 1964 से वर्ष 2013 के बीच अमेरिका में गर्म हवा के गुब्बारों के दुर्घटनाग्रस्त होने के 760 मामलों की जांच की। इनमें से 67 ही जानलेवा थे। इन गुब्बारों में हवा को गर्म करने के लिए प्रोपेन गैस का सिलेंडर लगाया जाता है।

Tags:    

Similar News