New Zealand: क्राइस्टचर्च के पास 7.4 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी

न्यूजीलैंड के कई शहरों में में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.4 मापी गई है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार सोमवार देर रात (भारत में रविवार शाम करीब 5 बजे) आए भूकंप का केंद्र क्राइस्टचर्च से 90 किलोमीटर सदर्न आइलैंड्स में था।;

Update:2016-11-13 20:32 IST

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के कई शहरों में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.4 मापी गई है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार सोमवार देर रात (भारत में रविवार शाम करीब 5 बजे) आए भूकंप का केंद्र क्राइस्टचर्च से 90 किलोमीटर सदर्न आइलैंड्स में था। क्राइस्‍टचर्च न्‍यूजीलैंड के दक्षिणी द्वीप का सबसे बड़ा शहर है। भूकंप में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं है।

सुनामी का अलर्ट जारी

-देश के सिविल डिफेंस डिपार्टमेंट ने भी सुनामी की बात कबूल की है और अलर्ट जारी कर दिया है।

-इनकी ऊंचाई तीन फीट से ज्यादा बताई जा रही है।

-लोगों से फौरन सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है।

-कई हेलिकॉप्टर रेसक्यू में लगाए गए हैं।



बिजली और फोन लाइन्स ठप

-भूकंप के तेज झटकों की वजह से बिजली और फोन लाइन्स ठप हो गई हैं।

-न्‍यूजीलैंड ‘रिंग्‍स ऑफ फायर’ नाम के खास भौगोलिक इलाके में आता है।

-न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया और पैसिफिक टेक्टॉनिक प्लेट के बीच स्थित है। इस इलाके को 'रिंग्‍स ऑफ फायर' कहा जाता है।

-क्षेत्र के लोगों में दशहत का माहौल है और लोग घरों से बाहर आ गए हैं।

भूकंप के बाद न्यूजीलैंड के एक शॉपिंग माल में हुई बर्बादी

-क्राइस्टचर्च सिविल डिफेंस इमर्जेंसी मैनेजमेंट ने कहा

-क्राइस्टचर्च सिविल डिफेंस इमर्जेंसी मैनेजमेंट ने कहा है कि अभी हम इस बारे में सूचनाएं ले रहे हैं।

-जल्द ही इसके बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।

-अभी भूकंप के कारण शहर में भारी तबाही की सूचना मिली है।

-भूकंप के बाद तेज आफ्टरशॉक्स आ सकते हैं इसलिए लोग ध्यान रखें।

साल 2011 में भी आया था भूकंप

-न्यूजीलैंड में साल 2011 फ़रवरी में भी 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था।

-जिसमें 185 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 733 लोग घायल थे।

Tags:    

Similar News