अफगानिस्तान : अमेरिकी 'दोस्ताना हमले' में 3 पुलिसकर्मियों की मौत

Update:2017-06-10 21:47 IST

काबुल : अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंड प्रांत में शुक्रवार देर रात अमेरिकी सेना के नेतृत्व में हुए एक हवाई हमले में अफगान सीमा पुलिस बल के कम से कम तीन कर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। प्रांत के राज्यपाल के प्रवक्ता उमर ज्वाक ने कहा, "यह दुर्घटना शुक्रवार की देर रात नाद अली जिले के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में अफगान सुरक्षा बलों और अंतर्राष्ट्रीय जवानों द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए एक ऑपरेशन के दौरान हुई।"

अफगानिस्तान में मौजूद अमेरिका के सुरक्षा बलों ने हाल ही में किए गए 'दोस्ताना हमले' में दुर्घटना घटित होने की पुष्टि की है।

एक बयान में उन्होंने कहा, हम हेलमंड प्रांत में देर रात किए गए ऑपरेशन के दौरान अफगान राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बलों के जवानों के मारे जाने और घायलों की पुष्टि करते हैं। हम अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।

बयान में कहा गया कि एक जांच का गठन इस दुर्घटना घटने की विशिष्ट परिस्थितियों का पता लगाने के लिए किया गया है।

एक अन्य घटनाक्रम में, एक ठीक किए गए विस्फोटक उपकरण (आईइडी) के अचानक विस्फोट होने से आठ तालिबाल के आतंकी मारे गए। वे शुक्रवार की देर रात पड़ोस के नेहरी सराज जिले में एक सड़क किनारे इस उपकरण को बिछाने गए थे।

Tags:    

Similar News