अफ्रीकी नेताओं ने लीबिया संघर्ष ‘तत्काल रोकने’ की मांग की
सिसी, उनके रवांडा एवं दक्षिण अफ्रीका के समकक्षों ने मंगलवार को ‘‘सभी पक्षों से संयम बरतने’’ और ‘‘मानवीय सहायता ’’ को सुविधाजनक बनाने का अनुरोध किया है।
काहिरा: अफ्रीका के नेताओं ने अफ्रीकी यूनियन के वर्तमान अध्यक्ष मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतल अल सिसी की अगुवाई में काहिरा में एक शिखर सम्मेलन के बाद लीबिया में ‘तत्काल तथा बिना शर्त’ संघर्ष रोकने की मांग की है।
ये भी देखें:तस्वीरों में देखिये: मतदाता जागरूकता के लिए लखनऊ में मानव श्रृंखला
सिसी, उनके रवांडा एवं दक्षिण अफ्रीका के समकक्षों ने मंगलवार को ‘‘सभी पक्षों से संयम बरतने’’ और ‘‘मानवीय सहायता ’’ को सुविधाजनक बनाने का अनुरोध किया है।
ये भी देखें:इंडोनेशिया में रामायण पर विशेष स्मारक डाक टिकट जारी
(भाषा)