Donald Trump: जीत के बाद ट्रंप का बड़ा कदम, यूक्रेन से जंग ख़त्म करने के लिए पुतिन से की बात
Donald Trump: जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की।
Donald Trump: अभी हाल में ही अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प ने बाजी मार ली है। साथ ही डोनाल्ड ट्रम्प ने जीत के बाद बड़ा कदम भी उठाया है। ट्रम्प ने रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की। बताया जा रहा दोनों के बीच यह बातचीत यूक्रेन के साथ जंग खत्म करने के लिए हुई है। इस बातचीत के दौरान दोनों ने के अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत भी की। एक मीडिया रिपोर्ट में रविवार को यह दावा किया गया है। हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने दुनिया के 70 से अधिक नेताओं से बात की है। इनमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी शामिल हैं।
ट्रंप-पुतिन की बातचीत है बेहद खास
अभी हाल ही में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत की थी। दोनों की इस बातचीत में एलन मस्क भी डोनाल्ड ट्रंप के साथ मौजूद थे। अमेरिका के मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कई यूक्रेन के मुद्दे पर दो बड़ी घटनाएं हुईं। पहली यह कि एलन मस्क ने जेलेंस्की से बातचीत की है और दूसरी यह कि इस बातचीत के बाद जेलेंस्की संघर्ष को लेकर कुछ बातों पर समझाने के बाद राजी हुए। उसी रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि मस्क और जेलेंस्की के बीच फोन पर करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। जेलेंस्की की तरफ से बधाई मिलने के बाद ट्रंप ने उन्हें कहा कि वह यूक्रेन का समर्थन करना जारी रखेंगे। इन सब घटनाओं के बाद अब ट्रम्प और पुतिन की बातचीत बेहद खास मानी जा रही है।
रूस-यूक्रेन युद्ध ख़त्म करना ट्रम्प की पहली प्राथमिकता
अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव भले ही ट्रम्प ने जीत लिया हो लेकिन अभी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने मन दो महीने का समय बाकी है। लेकिन अपने शपथ लेने से पहले ही ट्रंप देश विदेश के मुद्दों को निपटने में लग गए हैं। ऐसे में उनकी सबसे पहली प्राथमिकता रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करवाने का है। क्योंकि इस मामले को लेकर ट्रम्प पहले ही कह चुके हैं कि वो युद्ध शुरू नहीं करेंगे बल्कि इसे ख़त्म करेंगे।