पुतिन के पीठ पीछे ट्रंप का वार, पोलैंड के रास्ते अमेरिका भेज रहा यूक्रेन को हथियार
Russia Ukraine War: पोलैंड के विदेश मंत्री रैडोस्लाव सिकोरस्की ने बताया कि पोलैंड के रास्ते यूक्रेन को मिलने वाली अमेरिकी सैन्य सहायता दोबारा शुरू हो गई है।;
Russia Ukraine War
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन युद्ध में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन खुलकर युक्रेन का समर्थन करते थे। अमेरिका जमकर यूक्रेन को हथियार अपूर्ति कराता था। जब डोनाल्ड ड्रंप राष्ट्रपति बने तो यूक्रेन को हथियार मदद कराना बंद कर दिए। लेकिन पोलैंड के विदेश मंत्री रैडोस्लाव सिकोरस्की ने बयान देकर चौंका दिया है। उनके बयान के मुताबिक पुतिन पीठ पीछे ट्रंप वार करने का काम कर रहे हैं।
यूक्रेन को अमेरिकी हथियारों की मदद फिर से शुरू
पोलैंड के विदेश मंत्री रैडोस्लाव सिकोरस्की ने बताया कि पोलैंड के रास्ते यूक्रेन को मिलने वाली अमेरिकी सैन्य सहायता दोबारा शुरू हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेनी सेना जिस स्टारलिंक सैटेलाइट का इस्तेमाल करती है वह ठीक से काम कर रही है।
धड़ाधड़ हथियारकी आपूर्ति
यह बयान वारसॉ में यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रे सिबिहा के साथ हुई उनकी बैठक के बाद आया है। सिकोरस्की ने बताया कि पोलैंड-यूक्रेन सीमा के पास जेजोव जासियोंका हवाई अड्डे पर स्थित अंतरराष्ट्रीय सहायता केंद्र से हथियारों की आपूर्ति अब पहले जैसी रफ्तार में हो रही है।
बाइडन के समय जैसे हो रही सप्लाई
सिकोरस्की ने कहा कि मैं इसकी पुष्टि करता हूं कि जासियोंका के जरिए हथियारों की सप्लाई पहले जैसी हो रही है। मेरी जानकारी के मुताबिक, स्टारलिंक भी ठीक तरह से काम कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि पोलैंड और यूक्रेन दोनों देश रूस की आक्रामकता को खत्म करने के लिए दिए गए नए प्रस्तावों से खुश हैं।
यूक्रेन को शांति चाहिए
यूक्रेन के विदेश मंत्री ने सऊदी अरब में अमेरिका के साथ हुई बातचीत को बहुत अहम लगभग ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि यूक्रेन इस युद्ध को खत्म करना चाहता है और एक न्यायपूर्ण, स्थायी शांति स्थापित करना चाहता है।
बता दें कि युक्रेन युद्धविराम के लिए पिछले महीने सउदी अरब में अमेरिका और रूस के बीच बैठक हुई थी। जिसमें दोनों देशों के विदेश मंत्री शामिल हुए थे। शांति समझौते पर दाेनों देशों ने हस्ताक्षर किया। लेकिन यूक्रेन ने इस समझौते को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। क्योंकि उस बैठक में यूक्रेन का कोई अधिकारी शामिल नहीं थे। यूक्रेन के असहमति के बाद अब अमेरिका के साथ सउदी अरब में बैठक हो रही है। इस बैठक में सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की भी मौजूद थे।