बांग्लादेश : सुरक्षा बल ने ढाका में आतंकवादी ठिकाने को घेरा

 बांग्लादेश के अपराध विरोधी विशेष बल रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) ने मंगलवार तड़के ढाका में एक इमारत को घेर लिया, जिसमें संदिग्ध आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली है। बीडीन्यूज24 की रिपोर्ट के मुताबिक, आरएबी ने मीरपुर के मजार रो

Update:2017-09-05 11:16 IST

ढाका: बांग्लादेश के अपराध विरोधी विशेष बल रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) ने मंगलवार तड़के ढाका में एक इमारत को घेर लिया, जिसमें संदिग्ध आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली है। बीडीन्यूज24 की रिपोर्ट के मुताबिक, आरएबी ने मीरपुर के मजार रोड पर स्थित इमारत से निवासियों को बाहर निकाल लिया है।

ये भी पढ़ें... लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना: SAIL ने की 20,000 टन स्टील की आपूर्ति

आरएबी के प्रवक्ता मीर महमूद खान ने कहा कि संदिग्धों से आत्मसमर्पण करने को कहा जा रहा है।

ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस (डीएमपी) के एक अधिकारी के मुताबिक एक सूचना के आधार पर दारुस्सलाम में स्थित छह मंजिला इमारत को घेर लिया।

बीडीन्यूज24 के मुताबिक, इमारत में एक खतरनाक आतंकवादी अपने परिवार सहित छिपा है।

ये भी पढ़ें... ब्रिक्स: PM मोदी ने फिर उठाया आतंक का मुद्दा, जलवायु परिवर्तन पर भी बोले

खान ने कहा, "हमने इमारत में मौजूद एक संदिग्ध से फोन पर बात की है। हमारी बातचीत जारी है। हमने सभी निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।"

उन्होंने कहा कि देर रात करीब एक बजे आरएबी की ओर कई बम फेंके गए, लेकिन इनसे कोई घायल नहीं हुआ।

छिपे हुए आतंकवादियों के खिलाफ अभियान अब भी जारी है।

Tags:    

Similar News