बिल गेट्स को पछतावा: इंटरव्यू में छलका दर्द, कहा- मेलिंडा से अलग होना कभी न खत्म होने वाला दुख
दुनिया के कभी सबसे अमीर व्यक्ति रहे बिल गेट्स आज अपने ही लिए हुए निर्णय पर पछता रहें हैं। हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में इसबात को स्वीकारा है कि मेलिंडा से तलाक का निर्णय कभी ना खत्म होने वाला दुख है।
लखनऊ: वो कहते हैं ना - पैसा बहुत कुछ है पर सब कुछ नहीं। दौलत में इतनी ताकत नहीं है कि वो सबको खुश रख सके। ये जरूरी तो नहीं दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति सुखी ही है और छोटे से छोटा व्यक्ति दुखी ही है। पैसा सिर्फ एक चल राशि है, किसी खुशी का पैमाना नहीं।
किसी भी काम अंजाम देने के लिए ये सोचना जरूरी है कि वो ऐसा निर्णय हो जिसके बाद पछतावा न हो पर कई निर्णय लेने के बाद गलती का अनुभव होता है और वो एक बड़ी सीख देकर जाता है। दुनिया के कभी सबसे अमीर व्यक्ति रहे बिल गेट्स आज अपने ही लिए हुए निर्णय पर पछता रहें हैं। हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में इसबात को स्वीकारा है कि मेलिंडा से तलाक का निर्णय कभी ना खत्म होने वाला दुख है।
गौरतलब है कि इसी साल के 03 मई को दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था। दुनिया के तमाम चैनलों की मीडिया खबरों ने इसकी वजह अलग-अलग बतायी। कभी किसी चीनी महिला से अफेयर, कभी अपने ही ऑफिस की महिला के साथ शादी जैसे संबंध बताये गये। पर बिल गेट्स ने इस इंटरवियू में तलाक की असली वजह बताई है। तलाक प्रकिया के पूर्ण होने के दो दिन बाद ही सीएनएन को दिए इंटरव्यू में बिल ने अपनी गलती स्वीकारी।माइक्रोसॉफ्ट के को - फाउंडर बिल गेट्स को अब इस बात का पछ्तावा हो रहा है कि शायद उन्होंने कारोबारी जेफरी एप्सटीन के साथ वक्त नहीं बिताया होता तो, वो और मेलिंडा साथ होते।
बिल गेट्स ने कहा कि उन्हें लगा कि जेफरी औऱ वे दोनों मिलकर वैश्विक स्वास्थ्य और परोपकार के लिए काम करेंगे। चूंकि जेफरी भी अमेरिका के बड़े कारोबारियों में शुमार थे। उन्होंने कई बार जेफरी के साथ डिनर किया बातें की, कई बार पैसों की मदद की। पर जब बिल गेट्स को ऐसा होता हुआ नज़र नहीं आया तो उन्होंने एपस्टीन से संबंध खत्म कर दिए। एपस्टिन कई जुर्मों में शामिल था। तस्करी, यौन शोषण जैसे आरोपों की वजह से वह जेल गया जहां उसने 2019 को खुदकुशी कर ली। अमेरिकी अरबपति जेफरी एपस्टीन को लोग अमेरिका में 'सेक्स सरगना' के नाम से जानते हैं। उस पर नाबालिग लड़कियों को अरबपतियों को सप्लाई करने का आरोप था, उसे सेक्स रैकेट और यौन हिंसा का दोषी करार दिया गया था।
पर बिल गेट्स जब तक ये बात समझते तब तक बहुत देर हो चुकी थी।मेलिंडा अच्छी तरह से जानती थी कि जेफरी आगे चलकर बिल गेट्स को नुकसान पहुचायेगा। मेलिंडा जेफरी एपस्टिन को जरा भी पसन्द नहीं करती थी।जिसके लिए उन्होंने कई बार बिल गेट्स से बात करके उन्हें समझाना चाहा पर बिल गेट्स उस समय तक जेफरी की बातों में आ चुके थे।जेफरी एपस्टिन का संबंध अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप, बिल क्लिंटन,बिट्रिश के राजकुमार एंड्रयू तक से थे।
ये भी बिल गेट्स ने माना कि तलाक के फैसले के लिए जेफरी से कई बार बिल गेट्स से सुझाव मांगा जिस पर जेफरी ने हमेशा तलाक के लिए बिल गेट्स को उकसाया। बिल गेट्स ने जेफरी के कहने पर ही मेलिंडा को तलाक दिया था। मेलिंडा माइक्रोसॉफ्ट की शेयर होल्डर थी। मेलिंडा के अलावा जेफ बेजोस माइक्रोसॉफ्ट के तीसरे अधिकारी थे। मेलिंडा ये जानती थी कि बिल गेट्स का सम्बन्ध ऑफिस की ही किसी महिला से है। कई बार बिल गेट्स को महिलाओं का पीछा करते देखा, उनकी गाड़ियों का नम्बर नोट करते देखा था। बिल गेट्स का व्यवहार आने ऑफिस कर्मियों में अच्छा नही था। इस बात का जिक्र मेलिंडा अपने दोस्तों से करती थी। जब ये खबरें मीडिया में आना शुरू हुई तब 2019 से ही मेलिंडा तलाक के निर्णय के बारे में सोचने लगी थी और आखिर में 03 मई 2021 को दोनों ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से दुनिया को अलग होने की जानकारी दी।
तलाक के बाद बिल गेट्स ये मानते हैं कि उनके फाउंडेशन को बनाने में मेलिंडा की भूमिका अद्वितीय रही है। और आगे भी ऐसे ही साझेदारी बनी रहेगी ऐसी आशा की बात कही। हालांकि ऑफ़िस में हो रहे दुर्व्यवहार पर बिल गेट्स ने कोई उत्तर नहीं दिया। बिल और मेलिंडा ने अपने तलाक से 27 साल की शादी तो तोड़ी पर अब वे दोनों पार्टनर के रूप में समाजसेवी संस्था बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के लिए काम करते रहेंगे। बता दें कि मेलिंडा और बिल को शादी से तीन बच्चे ( दो बेटी और एक बेटा) हैं।