'कनाडा में आपराधिक साजिश के पीछे मोदी के करीबी', बिना सबूत ट्रुडो के मंत्री के भारत पर गंभीर आरोप

India-Canada: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में कनाडा लगातार भारत पर गंभीर आरोप लगा रहा है।

Report :  Sonali kesarwani
Update:2024-10-30 08:24 IST

India-Canada: भारत और कनाडा के बीच रिश्ते लगातार ख़राब ही चल रहे है। आए दिन कनाडा की तरफ से भारत पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे है। जिसकी वजह से टकराव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कनाडाई हाई कमिश्नर्स को सस्पेंड किए जाने और भारत के अपने अधिकारियों को वापस बुलाने के बाद से हालात और भी खराब हुए हैं। आपको बता दें कि हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में भारत ने लगातार अपना रुख स्पष्ट किया है। लेकिन एक बार फिर कनाडा की तरफ से आरोप लगाया गया है। इस बार कनाडा विदेश मामलों के उप मंत्री डेविड मॉरिसन ने मंगलवार को सांसदों से कहा, "कनाडा में आपराधिक साजिश के पीछे मोदी के करीबी लोगों में से एक कनाडाई पुलिस ने आरोप लगाया है कि भारत कनाडा में हत्या और धमकी सहित बड़े अपराधों में शामिल है।"

पीएम मोदी के अधिकारी पर गंभीर आरोप

कनाडाई मंत्री की तरफ से बिना किसी सबूत के यह कहा गया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने कनाडा के लोगों को डराने या मारने के लिए एक कैंपेन को ऑथोराइज किया है। डेविड मॉरिसन सार्वजनिक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा समिति में सांसदों के सामने गवाही देने के लिए पेश हुए थे।

कनाडा में फैलाई जा रही हिंसा

आपको बता दें कि इससे पहले कनाडा के अधिकारी सिर्फ रिकॉर्ड पर ऐसा कहते थे कि साजिश का पता "भारत सरकार के उच्चतम स्तरों" से लगाया जा सकता है। लेकिन मंगलवार को कनाडाई पुलिस के आयुक्त माइक डुहेम ने कहा कि पुलिस के साक्ष्यों से पता चलता है कि भारतीय राजनयिकों और वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों ने भारत सरकार के लिए जानकारी इकट्ठा की, जिसका इस्तेमाल कनाडा में हिंसा को अंजाम देने के लिए आपराधिक संगठनों को निर्देश जारी करने के लिए किया गया।

उन्होंने कहा कि माउंटीज (कनाडाई पुलिस) ने साउथ एशिया समुदाय के सदस्यों, खासतौर से सिखों के लिए अलग मातृभूमि की मांग करने वाले खालिस्तान समर्थक आंदोलन के सदस्यों के लिए विश्वसनीय और आसन्न खतरों के सबूत भी जुटाए हैं।

Tags:    

Similar News