UN में जैश-ए-मोहम्मद को चीन ने नहीं होने दिया बैन, अपने फैसले पर दी सफाई

Update: 2016-10-09 04:51 GMT

चीनः संयुक्त राष्ट्र ने जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाया था जिस पर चीन ने इसका विरोध किया था। अब चीन ने इस मामले पर अपने फैसले का बचाव किया है। चीन ने कहा कि मसूद को प्रतिबंधित करने के भारत द्वारा दिए गए आवेदन पर अलग-अलग राय थी। हमारे फैसले से इस मामले पर विचार करने का समय मिल जाएगा।

चीनी विदेश मंत्रालय ने भारत की आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सदस्य देशों ने संयुक्त राष्ट्र की समिति संख्या 1267 को आवेदन सौंपे है। इस पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों की विशेष जरूरतों का पालन करना चाहिए, जबकि भारत ने कहा था कि अजहर पर प्रतिबंध के मामलों पर चीन दूसरी तकनीकी अड़चन संदेश भेजेगा।

15 सदस्यीय यूएनससी का चीन एक सदस्य है। चीन ने अजहर पर प्रतिबंध का विरोध किया है। चीन दावा करता है कि भारत की तरफ से जो आवेदन दिया गया है उसमें अलग- अलग राय लिखे हुए हैं। इस पर रोक लगाने से संबंधित पक्षों परवितार करने का समय मिलेगा। इसका सीधा संबंध भारत पाक के बीच विचार को बताया है।

 

 

Tags:    

Similar News