सीरिया: सीरिया के सैनिकों की मदद करने वाले 280 लोगों को इस्लामिक स्टेट के जेहादियों ने डेर अल-जोर प्रोविंस में मार दिया। इसमें ज्यादातर महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं। ये हत्याएं रूस से मानवता के नाम पर मिली मदद के ठीक एक दिन बाद की गईं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सामूहिक हत्या उसी जगह पर हुईं, जहां रूस ने विमानों से मदद का सामान गिराया था।
* इन पर सीरिया की सेना को मदद करने का आरोप था।
* आईएसआईएस नहीं चाहता है कि किसी देश से कोई मदद आए।
* इस्लामिक स्टेट का नियंत्रण सीरिया और इराक के बड़े हिस्से पर है।
* एक टीवी रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को हुए आतंकवादी हमले में कई आत्मघाती हमलावरों ने सरकारी सुरक्षा बलों के क्षेत्र में खुद को बम से उड़ा लिया था।