'अच्छा चलता हूं...' हाउस ऑफ कॉमन्स की कुर्सी लेकर जाते दिखे जस्टिन ट्रूडो

Justin Trudeau: कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की हाथ में कुर्सी लिए हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।;

Update:2025-03-11 13:23 IST

Justin Trudeau

Justin Trudeau: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह हाथ में हाउस ऑफ कॉमन्स की अपनी कुर्सी उठाए नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर उनके फेयरवेल स्पीच के बाद की है, जब वह मुस्कुराते हुए और कैमरे की ओर देखते हुए आगे बढ़ रहे थे। ट्रूडो का यह अंदाज लोगों को हैरान कर रहा है और इसे उनकी विदाई का संकेत माना जा रहा है।

ट्रूडो की विदाई और वायरल तस्वीर

सोमवार को लिबरल पार्टी के एक कन्वेंशन में जस्टिन ट्रूडो को आधिकारिक रूप से विदाई दी गई। इस दौरान उन्होंने एक भावुक भाषण दिया, जिसमें अपने कार्यकाल की उपलब्धियों और राजनीतिक सफर का जिक्र किया। उनके भाषण के तुरंत बाद की यह तस्वीर चर्चा का विषय बन गई, जिसमें वह हाउस ऑफ कॉमन्स की अपनी कुर्सी के साथ जाते नजर आ रहे हैं।

ट्रूडो की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर कई मीम्स और प्रतिक्रियाओं को काफी बढ़ावा दे रही है। कुछ लोग इसे उनके राजनीतिक सफर के सम्मान के रूप में देख रहे हैं, जबकि कुछ इसे हल्के-फुल्के अंदाज में विदाई का अनोखा तरीका बता रहे हैं।

कनाडा को मिला नया प्रधानमंत्री

ट्रूडो की विदाई के साथ ही कनाडा को एक नया प्रधानमंत्री मिल गया है। मार्क कार्नी को लिबरल पार्टी का नया नेता चुना गया है और अब वह देश के प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। कार्नी एक अनुभवी अर्थशास्त्री हैं, जिन्होंने बैंक ऑफ कनाडा और बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर के रूप में काम किया है।

मार्क कार्नी का राजनीतिक सफर

मार्क कार्नी का नाम अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है। 2008 की वैश्विक मंदी के दौरान उन्होंने कनाडा की अर्थव्यवस्था को मजबूती से संभालने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद 2013 में वे ब्रिटेन के सेंट्रल बैंक के गवर्नर बने। हालांकि, उनका अब तक कोई राजनीतिक अनुभव नहीं रहा है और न ही वे कभी किसी निर्वाचित पद पर रहे हैं।

Tags:    

Similar News