Battle for Mosul : मोसुल की मुक्ति आईएस से जंग में मील का पत्थर

Update:2017-07-11 16:46 IST
Battle for Mosul : मोसुल की मुक्ति आईएस से जंग में मील का पत्थर
  • whatsapp icon

वाशिंगटन : अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से मोसुल की मुक्ति पर इराक को बधाई देते हुए इसे आईएस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में 'महत्वपूर्ण मील का पत्थर' करार दिया।

टिलरसन ने सोमवार कहा, "मोसुल की मुक्ति इराकी सुरक्षा बलों के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों की सफलता को रेखांकित करती है।"

शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने कहा, "इस सफलता को हासिल करने के लिए हम इराक के सुरक्षा बलों और लोगों के साथ ही कुर्द पेशमरगा सैनिकों के बलिदानों का भी सम्मान करते हैं और इस अभियान में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देते हैं।"

इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने सोमवार को औपचारिक रूप से घोषणा कर कहा कि इराक के मोसुल को नौ महीने के संघर्ष के बाद आईएस से आजाद करा लिया गया है।

Tags:    

Similar News