हवाई हमले में आईएस के दूसरे नंबर का कमांडर मारा गया

अब्दिसमेद मोहम्मद गालान ने कहा, ‘‘ हवाई हमला बाड़ी क्षेत्र के इस्कुशबन जिले के हिरिरिओ गांव के पास आज दोपहर किया गया, जब कमांडर अब्दीहाकिम धोकूब और उसका एक संदिग्ध साथी कार में जा रहे थे।’’;

Update:2019-04-15 09:39 IST
हवाई हमले में आईएस के दूसरे नंबर का कमांडर मारा गया
  • whatsapp icon

मोगादिशु: सोमालिया में इस्लामिक स्टेट को निशाना बना कर किए गए हवाई हमले में आईएस के दूसरे नंबर का कमांडर मारा गया।

पुंटलैंड के सुरक्षा मंत्री ने रविवार को यह घोषणा की।

ये भी देखें:यूपी: आज राहुल, अखिलेश और माया करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां, यहां जानें कौन नेता रहेगा कहां

अब्दिसमेद मोहम्मद गालान ने कहा, ‘‘ हवाई हमला बाड़ी क्षेत्र के इस्कुशबन जिले के हिरिरिओ गांव के पास आज दोपहर किया गया, जब कमांडर अब्दीहाकिम धोकूब और उसका एक संदिग्ध साथी कार में जा रहे थे।’’

हवाई हमला किसने किया इसकी जानकारी गालान ने नहीं दी।

गौरतलब है कि सोमालिया में आईएस के आतंकवादी बड़ी संख्या में मौजूद हैं। वहीं इसके प्रतिद्वंद्वी गुट अल-शबाब के आतंकवादियों की संख्या कम है। यह संगठन अल-कायदा से संबद्ध है।

ये भी देखें:कांग्रेस की मदद के बिना सरकार नहीं बना सकतीं क्षेत्रीय पार्टियां: देवगौड़ा

अमेरिका ने बुधवार को कहा था कि उसने अल-शबाब पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं और पहले भी वह दोनों समूहों को निशाना बना चुका है।

Tags:    

Similar News