Nepal Road Accident: नेपाल में बड़ा सड़क हादसा, 17 लोगों की मौत, 1 दर्जन से अधिक घायल

Nepal Road Accident: पड़ोसी देश नेपाल में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। मंगलवार रात हुए इस हादसे में मृतकों की तादाद बढ़कर 17 हो गई है।

Update:2022-12-14 09:29 IST

Accident In Chitrakoot। (Social Media)

Nepal Road Accident: पड़ोसी देश नेपाल में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। मंगलवार रात हुए इस हादसे में मृतकों की तादाद बढ़कर 17 हो गई है। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्स् के अनुसार, हादसा कावरेपालनचोक जिले में हुआ। कावरेपालनचोक के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धार्मिक समारोह से आए लोगों को ले जा रही बस मंगलवार देर शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में तीन लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि रास्ता संकरा होने के कारण बस मुख्य रास्ते से फिसल कर सड़क के नीचे जा गिरी। बस के पलटते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। लोगों की चीख सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। बाद में मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीम भी पहुंची और लोकल लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया।

आननफानन में सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां 14 जख्मी यात्रियों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एसपी चक्र राज जोशी ने बताया कि सड़क हादसे में कुल हताहतों की संख्या 17 हो गई है जबकि 15 घायल लोगों का अस्पचाल में उपचार चल रहा है। हादसे के दौरान बस में कितने यात्री सवार थे, इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।

भारत में भी हुए सड़क हादसे

मंगलवार के दिन भारत में भी कई बड़े सड़क हादसे हुए। पश्चिम बंगाल के आसनसोल में बस पलटने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग जख्मी हो गए। इसी तरह यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में बस पलटने से तीन बाइक सवारों की मौत हो गई जबकि बस में सवार 12 यात्री जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि निजी बस बाइक सवार तीन लोगों को रौंदते हुए सड़क पर खड़े दो पहिया वाहन को टक्कर मार कर पलट गई। वहीं, जम्मू के डोडा जिले में एक कार के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से एक पूर्व सैन्य अधिकारी और उनकी पत्नी की मौत हो गई। 

Tags:    

Similar News