बमाको:माली के गांवों पर हमले में 38 लोगों की मौत

मध्य माली में दो जातीय डोगोन गांवों पर हमले में 38 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। संवेदनशील साहेल देश में हिंसा का यह ताजा मामला है।

Update: 2019-06-19 03:38 GMT

बमाको: मध्य माली में दो जातीय डोगोन गांवों पर हमले में 38 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। संवेदनशील साहेल देश में हिंसा का यह ताजा मामला है।

यह भी पढ़ें.....World Cup 2019: न्यूजीलैंड साउथ अफ्रीका में आज कौन पड़ेगा भारी, जाने यहां

अभी किसी समूह ने सोमवार को हुए हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन माली में जातीय डोगोन और फुलानी समुदायों के बीच इस साल काफी हिंसा हुई।

यह भी पढ़ें.....मोर्गन के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, 150 रन की जीत से शीर्ष पर इंग्लैंड

माली की सरकार ने एक बयान में कहा, ‘‘सोमवार शाम को चरमपंथी हमलों में गंगफनी और योरो गांवों को निशाना बनाया गया जो बुर्किना फासो की सीमा से ज्यादा दूर नहीं हैं। मृतकों की आधिकारिक संख्या 38 है और कई लोग घायल हुए हैं।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘जनता और उनकी संपत्ति की रक्षा तथा इन हमलावरों का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर भेजा गया है।’’ पहले मृतकों की संख्या 14 बताई गई थी।

(एएफपी)

Tags:    

Similar News