सीरिया के अलग-अलग शहरों में सिलसिलेवार बम धमाके, 43 लोगों की मौत

twitter-grey
Update:2016-09-05 18:23 IST
सीरिया के अलग-अलग शहरों में सिलसिलेवार बम धमाके, 43 लोगों की मौत
  • whatsapp icon

दमिश्क: सीरिया में एक के बाद सिलसिलेवार कई बम धमाके हुए हैं। इन धमाकों में अब तक कम से कम 43 लोगों की मौत हुई है। ये सभी धमाके सीरिया के अलग-अलग शहरों में हुए हैं। ये धमाके टारटूस, होम्स, दमिश्क और हसस्काह में हुए हैं।

ये है घटनाक्रम :

-सबसे बड़ा धमाका सीरिया के तटीय इलाके टारटूस में हुआ।

-अन्य धमाके होम्स, दमिश्क और कुर्द नियंत्रण वाले उत्तर पूर्वी शहर हसस्काह में हुए हैं।

-बताया जा रहा है कि टारटूस में ही रूसी एयरबेस भी है।

-ज्यादातर लोग तब मारे गए जब वो पहले बम धमाकों के घायलों की मदद कर रहे थे।

-इन धमाकों में अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है।

-सिनी अधिकारियों ने बताया कि हमलावर सैनिकों के कपड़े में थे।

-शहर में आख़िरी बम धमाका मई महीने में हुआ था जिसकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी।

Tags:    

Similar News