नहीं रहे माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक पॉल एलेन, 65 साल की उम्र में हुआ निधन

Update: 2018-10-16 03:30 GMT

वाशिंगटन: बिल गेट्स के साथ मिलकर 43 साल पहले माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना करने वाले पॉल एलेन का निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे। उनके परिवार ने जारी बयान में कहा कि एलेन का सोमवार दोपहर सिएटल में निधन हुआ, जहां पर माइक्रोसॉफ्ट का मुख्यालय है।

यह भी पढ़ें: #MeToo : अकबर पर गजाला का पलटवार, ‘झूठ के पांव नहीं होते’

उनकी बहन जॉडी ने बयान में कहा, "मेरा भाई हर स्तर पर एक बेहतरीन शख्स था। अधिकतर लोग उन्हें टेक्नोलॉजिस्ट और समाजसेवी के रूप में जानते हैं लेकिन हमारे लिए वह बहुत ही प्यारा भाई था और एक बेहतरीन दोस्त।"

यह भी पढ़ें: इन महानगरों में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची डीजल की कीमत, यहां जानें दाम

फॉर्ब्स पत्रिका के मुताबिक, एलेन का जन्म 1953 में सिएटल में हुआ था और उनकी कुल संपत्ति लगभग 2.17 अरब थी और वह दुनिया के 44 सबसे अमीर शख्स थे।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News