फिर सऊदी अरब के दौरे पर वीके सिंह, करेंगे भारतीय श्रमिकों की मदद

Update:2016-08-19 05:33 IST
फिर सऊदी अरब के दौरे पर वीके सिंह, करेंगे भारतीय श्रमिकों की मदद
  • whatsapp icon

रियादः विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह सऊदी अरब में फंसे हजारों भारतीय श्रमिकों की सहायता के लिए फिर से खाड़ी देश पहुंचे हैं। यहां वह भारतीयों के या तो भारत लौटने या फिर खाड़ी देशों में वैकल्पिक रोजगार में सहयोग करेंगे। बता दें कि खाड़ी देशों में आर्थिक मंदी के कारण हजारों भारतीय कामगार बेरोजगार हुए हैं। वह कुछ दिन पहले भी सऊदी अरब जाकर वहां फंसे भारतीयों से मिले थे।

मुश्किल में हैं भारतीय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने गुरुवार को बताया कि वीके सिंह के दौरे का उद्देश्य भारत लौटने के इच्छुक श्रमिकों के मुद्दों का समाधान करना या सऊदी में उन्हें वैकल्पिक रोजगार दिलाने में मदद करना है। सऊदी ओगर, सऊदी बिन लादेन और साद समूह के साथ काम कर रहे भारतीयों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनके पास भारत लौटने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

भारतीयों के पास विकल्प नहीं

स्वरूप ने कहा, इन तीन कंपनियों में काम करने वाले भारतीय श्रमिकों के पास कोई विकल्प नहीं है। एमओएस वी.के. सिंह फिलहाल सऊदी अरब में हैं क्योंकि कुछ मुद्दे हैं जिनका समाधान करना जरूरी है ताकि बेरोजगार श्रमिक या तो भारत लौट सकें या फिर उन्हें वैकल्पिक रोजगार मिल जाए।

Tags:    

Similar News