पमाना पेपर लीक मामले में JIT के सामने पेश हुए पाक PM नवाज शरीफ

Update:2017-06-15 14:00 IST
पमाना पेपर लीक मामले में JIT के सामने पेश हुए पाक PM नवाज शरीफ

इस्लामाबाद: पाक पीएम नवाज शरीफ पमाना पेपर लीक मामले में गुरुवार (15 जून) को जांच के लिए गठित दल के सामने पेश हुए। ज्ञात हो, कि नवाज शरीफ पाक के ऐसे पहले पीएम हैं, जो पद पर रहते हुए इस तरह के किसी पैनल के सामने पेश हुए हैं।

नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने न्यायिक अकादमी रवाना होने से पहले पिता नवाज और उनके प्रमुख सहयोगियों की एक तस्वीर ट्वीट की। उन्होंने लिखा, 'आज के दिन ने इतिहास रच दिया है। बहु प्रतीक्षित और स्वागत योग्य उदाहरण स्थापित किया है।



समर्थकों से की भीड़ नहीं जुटाने की अपील

वहीं, संयुक्त जांच दल के प्रमुख वाजिद जिया ने नवाज शरीफ को मामले से जुड़े सभी कागजात लेकर 6 सदस्यीय दल के सामने तलब किया। बताया जाता है कि पेशी से पहले पाक पीएम ने परिजनों और करीबी सहयोगियों से विचार-विमर्श किए। नवाज शरीफ ने इस दौरान अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से भीड़ इकट्ठा करने से मना किया है।

Tags:    

Similar News