पाकिस्तान : मसूद अजहर के भाई समेत 44 सदस्य हिरासत में

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पहली बार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का दिखावा किया है पाकिस्तानी सरकार ने। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के भाई मुफ्ती अब्दुल रऊफ समेत प्रतिबंधित समूह के 44 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

Update: 2019-03-05 13:04 GMT

इस्लामाबाद : पुलवामा आतंकी हमले के बाद पहली बार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का दिखावा किया है पाकिस्तानी सरकार ने। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के भाई मुफ्ती अब्दुल रऊफ समेत प्रतिबंधित समूह के 44 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी देखें : धार से पीएम: एयर स्ट्राइक तो पाकिस्तान में हुई है सदमा भारत में बैठे कुछ लोगों को लगा

जिन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम भारत की ओर से पाकिस्तान को सौंपे गए डोजियर में थे।

आपको बात दें, रऊफ ने ही मसूद को छुड़ाने के लिए कंधार कांड को अंजाम दिया था। पाकिस्तान के मंत्री शहरयार अफरीदी ने इस बात की जानकारी दी।

ये भी देखें : पाकिस्तान का दावा: शांति की नीति के चलते भारतीय पनडुब्बी को निशाना नहीं बनाया

मंत्री ने कहा कि अगर उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलते हैं, तो उन्हें रिहा कर दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News