×

धार से पीएम: एयर स्ट्राइक तो पाकिस्तान में हुई है सदमा भारत में बैठे कुछ लोगों को लगा

मध्यप्रदेश के धार में विजय संकल्प रैली को सम्बोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, एयर स्ट्राइक तो पाकिस्तान में हुई है लेकिन सदमा भारत में बैठे कुछ लोगों को लगा है। उन्होंने कहा, देश कह रहा है आतंकवाद को हटाओ वो कह रहे हैं मोदी को हटाओ।

Rishi
Published on: 5 March 2019 5:21 PM IST
धार से पीएम: एयर स्ट्राइक तो पाकिस्तान में हुई है सदमा भारत में बैठे कुछ लोगों को लगा
X

धार : मध्यप्रदेश के धार में विजय संकल्प रैली को सम्बोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, एयर स्ट्राइक तो पाकिस्तान में हुई है लेकिन सदमा भारत में बैठे कुछ लोगों को लगा है। उन्होंने कहा, देश कह रहा है आतंकवाद को हटाओ वो कह रहे हैं मोदी को हटाओ। देश कह रहा है गरीबी और भ्रष्टाचार को हटाओ वो कह रहे हैं मोदी हटाओ। देश कह रहा है मज़बूत भारत बनाओ वो कह रहे हैं मजबूर सरकार बनाओ

ये भी देखें :ट्रम्प ने दिया भारत को बड़ा झटका, होगा भारी नुकसान

क्या बोले पीएम

देश के इतिहास में पहली बार हर गरीब परिवार को मुफ्त में गैस सिलेंडर देने की योजना हमारी सरकार ने बनाई। देश के इतिहास में गरीब परिवारों को अपना शौचालय देने के लिए स्वच्छ भारत अभियान हमने शुरू किया: पीएम मोदी



हर क्षेत्र में हमारी सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है। गरीबों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी आयुष्मान भारत योजना हमारी सरकार ने लागू की हैः पीएम मोदी

आज जब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में देश एक हो रहा है तब ये लोग देश को भ्रमित कर इस लड़ाई को कमजोर करना चाहते हैः पीएम मोदी

ये भी देखें :चुनाव से पहले पीएम मोदी ने इस तरह लिया केशुभाई पटेल का आशीर्वाद

कोई सबूत मांगने लगा, तो कोई आतंकियों की लाशों की संख्या पूछने लगा और तो और ये लोग पाकिस्तान को ही शांति का दूत बताने लगे। आपने देखा होगा कि यह अंतर्राष्ट्रीय महा-मिलावट एक सुर में राग अलाप रही हैः पीएम मोदी

दशकों तक हमारे देश पर राज करने वाली पार्टी अब हमारी बहादुर सेना की क्षमता पर सवाल उठा रही है, खासकर मध्य प्रदेश के एक नेता। आज उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमला एक दुर्घटना है। यह उनकी मानसिकता है, वह वही व्यक्ति हैं जिसने 26/11 के दौरान पाकिस्तान को क्लीन चिट दी थीः पीएम मोदी

भारत ने अब आतंकियों और उनके सरपरस्तों को डंके की चोट पर कह दिया है कि अब उनके सामने सुधरने के अलावा कोई चारा नहीं है। अगर वो फिर भी नहीं सुधरेंगे, तो फिर क्या किया जाएगा ये भी उनको बता दिया गया हैः मध्य प्रदेश में बोले पीएम मोदी



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story