वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश विभाग ने गुरुवार को तीन लोगों को विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी घोषित किया।
इनके नाम हैं, मोहम्मद अल-गजाली, अबुकर अली अदन और वनास अल-फकीह सभी पर सख्त प्रतिबंध लगाए जाएंगे।
विदेश विभाग ने कहा कि वे "अल-कायदा के सहयोगी संगठनों से जुड़े हुए हैं" जिन्हें अमेरिका द्वारा विदेशी आतंकवादी संगठनों और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया है।
ये भी देखें : पाक को अमेरिका का एक और झटका, 7 हजार करोड़ की सुरक्षा मदद पर रोक
इन्हें वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने से अमेरिकी न्यायाधिकार क्षेत्र में आने वाली इनकी सारी संपत्ति और लाभ के हित अवरुद्ध हो गए हैं और अमेरिकी नागरिकों पर इनके साथ किसी प्रकार की लेनदेन पर रोक लगा दी गई है।
इंग्लिश में पढ़ें : ‘Pakistan aid freeze not linked to terror attacks on India’
इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने साफ किया कि पाकिस्तान को 1.1 अरब डॉलर से अधिक की सुरक्षा सहायता रोकने के फैसले का हाफिज सईद से कोई लेना देना नहीं है।