INDIA का खास दोस्त था ये, अब पाकिस्तानी सेना के साथ कर रहा युद्ध अभ्यास

Update:2017-09-25 15:40 IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान और रूस की सेनाएं इस समय दो सप्ताह लंबा संयुक्त अभ्यास कर रही हैं। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा, इंटर सर्विसिस पब्लिक रिलेशंस ने सोमवार को एक बयान में कहा कि रूस के मिनरलनी वोडी में चल रहे 'द्रुज्बा-2017' कूट नाम वाले इस सैन्य अभ्यास के उद्घाटन कार्यक्रम में दोनों देशों के विशेष बलों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

ये भी देखें: दुनिया की सबसे वजनी महिला ईमान अब्दुलती का निधन, इलाज के लिए आई थीं भारत

संयुक्त सैन्य अभ्यास आतंकवाद-रोधी अभियान, बंधकों को बचाने, घेरेबंदी करने और तलाशी अभियान पर केंद्रित है।

ये भी देखें: कुर्द मुस्लिमों के अच्छे दिन! इराकी कुर्दिस्तान में जनमत संग्रह शुरू

बयान में कहा गया है कि इससे दोनों देशों के बीच सैन्य संबंधों को बढ़ावा मिलेगा और इसके जरिए आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में पाकिस्तानी सेना के अनुभव को साझा किया जाएगा।

ये भी देखें: प्रोडक्शन हाउस को एक्ट्रेस ने दी गाली, सावित्री देवी कॉलेज से किश्वर हुई बाहर

पिछले साल सितम्बर में 100 रूसी सैनिकों के एक दल ने पाकिस्तान में संयुक्त अभ्यास में भाग लिया था।

Tags:    

Similar News