इस्लामाबाद में हजारों पश्तूनों ने किया पाक विरोधी प्रदर्शन, मांग रहे आजादी

Update:2018-02-04 11:43 IST
इस्लामाबाद में हजारों पश्तूनों ने किया पाक विरोधी प्रदर्शन, मांग रहे आजादी

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की राजधानी में हजारों पश्तूनों ने पाक विरोधी प्रदर्शन करते हुए आजादी की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पाकिस्तान उनके समुदाय के मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहा है। उन्हें अब आजादी मिलनी चाहिए।

प्रेस क्लब के बाहर प्रदर्शन करते हुए पश्तूनों ने 13 जनवरी को कराची में फर्जी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए नकीब महसूद को न्याय दिलाने की भी मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था, कि पुलिस ने नकीब पर आतंकी संगठनों जश्कर-ए-झांगवी और इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े होने के फर्जी आरोपों में केस दर्ज किए थे।

बता दें, कि नकीब के परिजनों ने पुलिस पर फर्जी केस दर्ज करने के आरोप लगाए थे। इसके बाद सिंध सूबे की सरकार ने इस एनकाउंटर की जांच के लिए जांच आयोग का गठन किया। जांच दल ने अपनी रिपोर्ट में नकीब को बेकसूर बताया है। जांच दल ने पुलिस मुठभेड़ को भी फर्जी बताया।

ज्ञात हो, कि 26 जनवरी से ही पश्तून युवा पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इनका कहना है कि पाकिस्तान की ओर से खैबर पख्तूनख्वा में पश्तून नागरिकों का नरसंहार किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News