InPics: दुनियाभर में मना नए साल का जश्न, देखें फोटोज

भारत सहित दुनियाभर के लोगों ने नए साल 2018 का धूम-धाम से स्वागत किया। न्‍यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया से शुरू हुआ नए साल का जश्‍न मे दुनिया भर में अलग-अलग तरह से लोग नए साल का जश्न मनाते नजर आये।

Update:2018-01-01 11:08 IST

नई दिल्ली: भारत सहित दुनियाभर के लोगों ने नए साल 2018 का धूम-धाम से स्वागत किया। न्‍यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया से शुरू हुआ नए साल का जश्‍न मे दुनिया भर में अलग-अलग तरह से लोग नए साल का जश्न मनाते नजर आये।

भारत समेत कई अन्‍य देशों में रविवार रात 12 बजे के पहले ही नए साल का जश्‍न शुरू हो गया। साल 2017 अपनी कुछ पुरानी यादें छोड़कर गया तो वहीं साल 2018 से उम्‍मीद है कि वो कई और हसीं और खुशनुमा यादें हम सब कि जिंदगी में जोड़ेगा।

आइए देखते हैं देशभर में नए साल के जश्न की फोटोज...

 

सिडनी हॉर्बर

एडिनबर्ग (स्कॉटलैंड)

विक्टोरिया हार्बर

मलेशिया की राजधानी क्वालालम्पुर

सिंगापुर

दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल

नई दिल्ली (इंडिया)

मुंबई (इंडिया )

बंगलौर(इंडिया )

Similar News