नाव पलटने के हादसे में मरने वाले रोहिंग्याओं की संख्या 34 हुई

Update: 2017-10-15 10:33 GMT

ढाका : बांग्लादेश में शनिवार को तीन शव मिले जिनके बारे में कयास लगाया जा रहा है कि यह उन रोहिंग्या शरणार्थियों के हो सकते हैं जिनकी नाव एक हफ्ते पहले पलट गई थी। इसके साथ ही इस हादसे में मरने वालों की संख्या 34 हो गई है जिनमें 18 बच्चे शामिल हैं।

दक्षिणपूर्व बांग्लादेश के तेकनाफ पुलिस थाने के प्रभारी मैनुद्दीन ने बताया कि यह शव बंगाल की खाड़ी के नजदीक स्थित शाह पोरीर द्वीप गांव में लोगों द्वारा पाए गए जहां 8 अक्टूबर को नाव पलट गई थी।

ये भी देखें: रोहिंग्या शरणार्थियों को शिविरों में नहीं, उनके घर भेजा जाना चाहिए : अन्नान

मैनुद्दीन ने कहा कि यह शव लहरों के साथ किनारे पर आए हैं। हालांकि अभी इसकी अभी पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस और स्थानीय लोग, दोनों मान रहे हैं कि यह तीनों शव 8 अक्टूबर को नाव हादसे के शिकार लोगों के हो सकते हैं।

ये भी देखें: और जब PM हसीना को लगा कि बांग्लादेश का म्यांमार से होगा युद्ध

यह लोग इस नाव में बैठकर म्यांमार से भागकर आ रहे थे। इस बीच शरणार्थियों का बांग्लादेश आना लगातार जारी है।

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, म्यांमार में भड़की हिंसा के बाद अगस्त के अंत से करीब 536,000 रोहिग्या बांग्लादेश पहुंच चुके हैं।

Tags:    

Similar News