Russia Plane: रूस में उड़ान के बाद विमान से संपर्क टूटा, 28 लोग हैं सवार

रूस (Russia) में एक पैसेंजर एयरक्राफ्ट (Passenger Aircraft) से संपर्क टूट गया है। जानकारी के मुताबिक, एयरक्राफ्ट में 28 लोग सवार हैं।

Published By :  Satyabha
Update:2021-07-06 11:43 IST

फोटो (सोशल मीडिया)

रूस में एक विमान के हादसे का शिकार होने की आशंका है। जानकारी के मुताबिक, रूस के सुदूर पूर्व इलाके में एक पैसेंजर एयरक्राफ्ट (Passenger Aircraft) का संपर्क एटीसी (ATC) से टूट गया है। विमान संख्या An-26 रूस के पेत्रोपावलोस से पलाना की ओर जा रहा था, तभी उससे संपर्क टूट गया। रूस की एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, विमान का कंट्रोल रूम से संपर्क तब टूटा जब वह लैंड करने वाला था। विमान में लगभग 28 यात्री सवार हैं।

Tags:    

Similar News