खुशखबरी! आ गयी दूसरी कोविड-19 वैक्सीन, सरकार ने दी मंजूरी, जल्द मिलेंगे डोज

कोरोना वायरस महामारी के बीच रूस ने लोगों को राहत की खबर सुनाई है। कोविड-19 की पहली वैक्सीन तैयार करने के बाद अब रूस दूसरी वैक्सीन की शुरूआती ट्रायल के बाद स्वीकृति दे दी है।

Update: 2020-10-14 17:25 GMT
Coronavirus Vaccine : रूस के दूसरी कोविड-19 वैक्सीन को मिली मंजूरी, राष्ट्रपति पुतिन ने खुद दी जानकारी

कोरोना वायरस महामारी के बीच रूस ने लोगों को राहत की खबर सुनाई है। कोविड-19 की पहली वैक्सीन तैयार करने के बाद अब रूस दूसरी वैक्सीन की शुरूआती ट्रायल के बाद स्वीकृति दे दी है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को एक बैठक में इस बात की घोषणा की।

पहले चरण में ह्यूमन टेस्ट पूरा

बता दें, कि टीके को साइबेरिया में वेक्टर संस्थान द्वारा बनाया गया था जिसे पिछले महीने ही पहले चरण में ह्यूमन टेस्ट को पूरा किया। लेकिन इसका रिजल्ट अभी तक सामने नही आया है। जिसे तीसरे चरण के रूप में जाना जाता है अभी तक शुरू नहीं हुआ है। पुतिन का कहना है कि पहले और दूसरे टीके का उत्पादन बढ़ाने की जरूरत है। जिसके साथ ही वह अपने विदेशी सहयोगियों के साथ सहयोग करना जारी रख रहे हैं और विदेशों में अपने टीके को बढ़ावा देंगे।

एपीवैककोरोना

आपको बता दें, इस वैक्सीन का नाम एपीवैककोरोना (EpiVacCorona) जो पेप्टाइड-आधारित है, रूस में उपयोग के लिए लाइसेंस प्राप्त करने के मामले में दूसरे नंबर पर है। वैक्सीन का नोवोसिबिर्स्क शहर में 18 और 60 के बीच की उम्र के 100 वॉलेंटियर्स पर एक प्लेसबो-नियंत्रित परीक्षण किया गया है।

ये भी देखें: प्रियंका होंगी मुख्‍यमंत्री का चेहरा, यूपी में कांग्रेस करेगी बड़ा एलान

वैक्सीन स्पुतनिक वी

वही मॉस्को के गैमालेया संस्थान ने विकसित वैक्सीन स्पुतनिक वी को अगस्त में घरेलू उपयोग के लिए लाइसेंस दिया गया था। यह वैक्सीन, एडेनोवायरस वेक्टर के आधार पर, तीसरे चरण के परीक्षणों से पहले भी पंजीकृत थी। अभी मॉस्को में 40,000 प्रतिभागियों पर इसका परीक्षण किया जा रहा है। ख़बरों की माने तो उपभोक्ता सुरक्षा प्रहरी Rospotrebnadzor जो कि संस्थान की देखरेख करता है, इसका बड़े पैमाने पर मानव परीक्षण नवंबर या दिसंबर में शुरू होने की संभावना है।

ये भी देखें: बेशर्म हुए फारूक अब्दुल्ला: क्यों नहीं हो रही कार्यवाई, क्या इसी तरह उगलेंगे जहर

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News