Russia-Ukraine War: रूस का खारकीव पर कहर, हर मिनट एक मिसाइल
Russia-Ukraine War: रूसी सेना के रॉकेट और मिसाइल के हमलों ने खारकीव शहर को तबाह कर दिया है। बीते सात दिनों से जारी बमबारी के बाद यहां हर ओऱ केवल मलबा ही मलबा दिख रहा है।
Russia-Ukraine War: यूक्रेन (Ukraine) के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव (City Kharkiv) पर मौत का तांडव जारी है। रूसी सेना (Russia Army) द्वारा लगातार रॉकेट और मिसाइल के हमलों ने सोवियत इतिहास के इस महत्वपूर्ण शहर को तबाह कर दिया है। बीते सात दिनों से जारी बमबारी के बाद यहां हर ओऱ केवल मलबा ही मलबा दिख रहा है।
रूस द्वारा यहां के आवासीय इलाकों को भी निशाना बनाए जाने के बाद पलायन का सिलसिला तेज हो चुका है। हर गुजरते वक्त के साथ यहां पर एक रूसी मिसाइल किसी न किसी परिसर को निशाना बना रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि मानों रूस इस शहर को पूरी तरह से नष्ट करने पर तुला है।
खारकीव पर रूस का डबल अटैक
खारकीव (City Kharkiv) स्थित सैन्य अकादमी और पुलिस विभाग के मुख्यालय पर रूसी मिसाइल के हमले ने एकबार फिर इस यूक्रेनी शहर को दहला दिया है। इस हमले के कारण सैन्य अकादमी में ऐसी भयानक आग लगी है कि जिसे 9 घंटे बाद भी बुझाया नहीं जा सका है। वहीं रूसी मिसाइल के हमले में पुलिस विभाग का मुख्यालय पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है।
खारकीव ((City Kharkiv)) शहर के कई महत्वपूर्ण परिसरों को निशाना बनाने के बाद रूस ने शहर में अब अपने पैराट्रूपर्स उतार दिए हैं। इसे खारकीव (City Kharkiv) पर रूस का डबल अटैक माना जा रहा है। जिससे खार्कीव के सड़कों पर घमासान छिड़ गया है। खार्कीव के सड़कों पर यूक्रेन औऱ रूस की सेना के बीच गोलीबारी जारी है।
भारतीयों को खारकीव छोड़ने की सलाह
रूसी इनपुट के मद्देनजर भारतीय विदेश मंत्रालय ने खारकीव (City Kharkiv) में फंसे भारतीयों को तुरंत शहर छोड़कर सुरक्षित ठिकानों पर जाने को कहा है। बुधवार को भारतीय विदेश मंत्रालय (Indian Foreign Ministry) ने जानकारी देते हुए कहा कि जो भी भारतीय खार्कीव में मौजूद हैं वे पिसोचिन,बेज़लुडोव्का और बाबे जो कि खारकीव के पास ही मौजूद है, वहां चले जाएं। विदेश मंत्रालय ने इन तीनों जगहों को सुरक्षित बताते हुए शाम छह बजे (यूक्रेनी समय) तक वहां चले जाने की सलाह दी है।
बता दें कि मंगलवार को एक भारतीय छात्र नवीन कुमार खारकीव (City Kharkiv) में ही गोलीबारी का शिकार हो गया था। जिसके बाद वहां फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए। भारत सरकार लगातार रूस औऱ यूक्रेन दोनों देशों से वहां फंसे भारतीय छात्रों की सेफ पैसेज सुनिश्चित करने की मांग कर रहा है। खार्कीव में बीते 24 घंटे में हुए हमले में बड़ी संख्या में नागरिक हताहत हुए हैं। रूसी हमले के लगातार हमले के कारण ये शहर धीरे – धीरे मौत का अड्डा बनते जा रहा है।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।