इस प्रधानमंत्री को कोरोना: देश में मचा हड़कंप, अब ये संभालेंगे पीएम का चार्ज

रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। गुरूवार को दोनों शीर्ष नेताओं के बीच टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात हुई। इस दौरान उन्होंने कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की।

Update: 2020-05-01 03:16 GMT

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कहर से देशों के प्रमुख तक नहीं बच पा रहे है। ब्रिटेन के के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बाद अब दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में से एक रूस में भी शीर्ष नेता कोरोना संक्रमित हो हो गया है। दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक, रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिसुस्टिन कोरोना पॉजिटिव हैं।

प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को दी जानकारी

रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। गुरूवार को दोनों शीर्ष नेताओं के बीच टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात हुई। इस दौरान उन्होंने कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की।

ये भी पढ़ें- अमेरिका का ‘मैनहैटन प्रोजेक्ट’: है बेहद खुफिया, ट्रंप खुद कर रहे निगरानी

मिशुस्टिन की अनुपस्थिति में उप प्रधानमंत्री एंड्री बेलूसोव एक्टिंग पीएम

वहीं राष्ट्रपति को सुझाव दिया कि उनकी अनुपस्थिति में प्रथम उप प्रधानमंत्री एंड्री बेलूसोव को एक्टिंग प्रधानमंत्री बनाया जाए। राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री के सुझाव का समर्थन करते हुए अनुमति दे दी।

ये भी पढ़ें- जल शक्ति अभियान: जल संरक्षण के लिए केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी

रूस में कोरोना वायरस

बता दें कि रूस में कोरोना वायरस से हालात भयावर हैं। यहां कोरोना वायरस 1 लाख के आंकड़े को पार कर चुका है। अब तक रूस में 106,498 मामले सामने आये, वहीं 1,073 कोरोनो वायरस से पीड़ित मरीजों की मौत हो गयी। रूस विश्व में कोरोना के प्रसार में टॉप 8 देशों में शामिल हैं।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी हुए थे कोरोना संक्रमित

गौरतलब है कि इसके पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और इसके बाद उनका लम्बे समय तक इलाज चला। कोरोना से जंग जीत क्र हाल ही में वह अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। इसी बीच उनकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News