सऊदी अरब गठबंधन ने दोबारा खोले हुदैदाह, सना हवाईअड्डे

Update:2017-11-23 09:57 IST

रियाद: सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने बुधवार को हुदैदाह और सना हवआईअड्डों को दोबारा खोलने का ऐलान किया।

यह भी पढ़ें: लाइसेंस बनवाएं और करें आसन, सऊदी अरब में योग को मिला खेल का दर्जा

सऊदी अरब की गठबंधन सेना ने यमन से रियाद की ओर दागी गई मिसाइल को सऊदी अरब वायुसेना द्वारा रोके जाने के बाद यमन के सभी जमीन, वायु और समुद्री बंदरगाहों को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया था।

यह भी पढ़ें: सऊदी अरब में सर्जिकल स्ट्राइक, शाही हस्तियों, मंत्रियों और कारोबारियों की गिरफ्तारी

इस गठबंधन ने ईरान पर यमन के बंदरगाहों के जरिए मिसाइलों की तस्करी करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें: सऊदी अरब का नागरिकों के लिए फरमान, जल्द से जल्द छोड़ दें लेबनान

त्वरित मानवीय और राहत सामग्री पहुंचाने के लिए हुदैदाह और सना हवाईअड्डों को दोबारा खोला गया है।

-आईएएनएस

Tags:    

Similar News