एसबीआई ने नेपाल में लॉन्च की अपनी डिजिटल बैंकिंग पहल 'इनटच'

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने नेपाल में अपनी अत्याधुनिक डिजिटल बैंकिंग सेवा 'इनटच' को लांच किया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।;

Update:2017-07-08 16:56 IST
एसबीआई ने नेपाल में लॉन्च की अपनी डिजिटल बैंकिंग पहल इनटच
  • whatsapp icon

काठमांडू : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने नेपाल में अपनी अत्याधुनिक डिजिटल बैंकिंग सेवा 'इनटच' को लांच किया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एसबीआई की चेयरपर्सन अरुंधती भट्टाचार्य ने नेपाल में इसे खुद लॉन्च किया और कहा कि यह ग्राहकों को बचत खाते, सरल बचत खाते और संयुक्त बचत खाते खुलवाने, डेबिट कार्ड प्रिंट कराने तथा एटीएम की सुविधा मुहैया कराएगा।

एसबीआई नेपाल में अपनी यह सेवा नेपाल स्टेट बैंक लिमिटेड (एनएसबीएल) के सहयोग से प्रदान करेगा।

भट्टाचार्य ने इसके अलावा एक एनएसबीएल डिजिटल गांव, जहारसिंग पौवा का उद्घाटन भी किया, जो नेपाल में बैंकिंग क्षेत्र के डिजिटलीकरण की शुरुआत है।

डिजिटल गांव पहल के तहत एनएसबीएल जहारसिंग पौवा गांव में एक वित्तीय साक्षरता क्रेंद खोलेगा तथा गांव के 2,200 वासियों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराएगा।

इसके तहत जहारसिंग पौवा गांव के 443 घरों में इंटरनेट बैंकिंग कियोस्क लगाए जाएंगे, मुफ्त वाईफाई प्रदान की जाएगी, चार व्यापारिक केंद्रों पर बिक्री सुविधा प्रदान की जाएगी और कैश रिसाइकिल मशीनें भी लगाई जाएंगी।

दोनों ही पहल नेपाल के बैंकिंग उद्योग के लिए अनूठे हैं और पहली बार एसबीआई के किसी विदेश स्थित कार्यालय से संचालित होंगे।

--आईएएनएस

 

Similar News