स्पेन: तटरक्षकों ने 79 प्रवासियों को बचाया

Update: 2018-07-08 03:20 GMT

मैड्रिड: स्पेन के तटरक्षकों ने तीन महिलाओं और चार नाबालिगों सहित 79 प्रवासियों को भूमध्यसागर से सुरक्षित बचा लिया।

यह भी पढ़ें: फीफा विश्व कप: पेनाल्टी शूटआउट में क्रोएशिया ने मारी बाजी

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, प्रवासी नौका से 55 लोगों को बचाया गया जबकि स्पेन के तट से 24 लोगों को बचाया गया। नौका में सवार इन 55 में से दो महिलाएं और चार नाबालिग थे।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News