सूडान: सड़क दुर्घटना में 16 की मौत, 4 घायल

Update:2018-08-28 09:15 IST
सूडान: सड़क दुर्घटना में 16 की मौत, 4 घायल
  • whatsapp icon

खार्तूम: सूडान के उत्तरी दार्फूर प्रांत में सोमवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में 16 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, "यह दुर्घटना उत्तरी दार्फूर शहर के राजधानी अल फेशर के पूर्व में वेस्टर्न साल्वेशन सड़क पर हुई, जहां एक छोटा वाहन विपरीत दिशा से आ रही एक यात्री बस से टकरा गया।"

सूडान उन देशों में शामिल है, जहां सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मृत्यु दर सबसे ज्यादा है। यहां लापरवाही से वाहन चलाने, खराब सड़क व यातायात प्रणाली की वजह से लोग सड़क दुर्घटना का शिकार होते हैं।

सूडान के गृह मंत्री ने हाल ही में कहा था कि उनका मंत्रालय सड़क दुर्घटनाओं को कम करने की दिशा में काम कर रहा है, जिसके अंतर्गत देश के राजमार्गो पर वाहनों की गति पर नजर रखने के लिए रडार लगाए जा रहे हैं।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News