अफगान तालिबान को तगड़ा झटका, मारा गया सरगना मुल्ला अख्तर मंसूर

Update:2016-05-22 06:25 IST
अफगान तालिबान को तगड़ा झटका, मारा गया सरगना मुल्ला अख्तर मंसूर
  • whatsapp icon

काबुलः अफगानिस्तान में तालिबान को तगड़ा झटका लगा है। एक सरकारी अधिकारी ने दावा किया है कि तालिबान सरगना मुल्ला अख्तर मंसूर आपसी रंजिश में हुई गोलीबारी में घायल होने के बाद मारा गया है। उसकी जगह मौलवी हैबातुल्ला अखूनजदा को तालिबान का कार्यवाहक प्रमुख नियुक्त किया गया है।

कमांडरों के बीच हुई थी गोलीबारी

-अधिकारी ने मुल्ला मंसूर अख्तर के मारे जाने की खबरों की पुष्टि की।

-बीते बुधवार को तालिबान कमांडरों के बीच गोलीबारी में घायल हो गया ता।

-मुल्ला उमर के जुलाई में मारे जाने के बाद अख्तर को तालिबान प्रमुख बनाया गया था।

-उसे प्रमुख बनाने के बाद तालिबान दो गुटों में बंट गया था।

Tags:    

Similar News