Taliban vs Pakistan: अफगानिस्तान बॉर्डर पर छिड़ी जंग! तालिबान ने पाकिस्तान के मारे 19 सैनिक
Taliban vs Pakistan: पाकिस्तान द्वारा एयर स्ट्राइक किए जाने के बाद से उसके और तालिबान के रिश्ते में खटास आ गई है। आज दोनों के बीच खोस्त और पख्तिया प्रांतों से सटी सीमा पर सुबह से ही झड़पें जारी हैं। अभी तक पाकिस्तान के 19 सैनिकों की मौत हो चुकी है।
Taliban vs Pakistan: पाकिस्तान द्वारा एयर स्ट्राइक किए जाने के बाद से उसके और तालिबान के रिश्ते में खटास आ गई है। पिछले कुछ दिनों से तालिबान के लड़ाके पाकिस्तान की सीमा की ओर बढ़ रहे थे। आज दोनों के बीच खोस्त और पख्तिया प्रांतों से सटी सीमा पर सुबह से ही झड़पें जारी हैं। खबरों के अनुसार, अब तक पाकिस्तान के 19 सैनिकों की मौत हो चुकी है। तालिबान के लड़ाके आगे बढ़ने पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने चेतावनी दी थी कि यदि तालिबान ने संघर्ष जारी रखा, तो पाकिस्तान हमले तेज कर देगा। हालांकि, इस धमकी का तालिबान पर कोई खास असर नहीं पड़ा है।
अफगान रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी
अफगान रक्षा मंत्रालय के ताजे बयान ने दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है। हालांकि पाकिस्तान का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया गया, मंत्रालय ने कहा कि हमले "काल्पनिक रेखा" से परे किए गए हैं, जो अफगान अधिकारियों द्वारा पाकिस्तान के साथ विवादित सीमा को संदर्भित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। मंत्रालय के अनुसार, इन हमलों का उद्देश्य उन बिंदुओं को निशाना बनाना था, जो अफगानिस्तान में हमले करने वाले दुश्मन तत्वों के ठिकाने बन चुके थे।
डूरंड लाइन को नहीं मानता तालिबान
प्रवक्ता इनायतुल्लाह खोवाराज़मी का कहना है कि हम इसे पाकिस्तान का क्षेत्र नहीं मानते हैं, इसलिए हम क्षेत्र की पुष्टि नहीं कर सकते, लेकिन यह काल्पनिक रेखा के दूसरी तरफ था।" यह बयान अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच दशकों पुरानी सीमा विवाद को और हवा दे रहा है, जिसमें डूरंड रेखा को लेकर दोनों देशों के बीच तीव्र असहमतियां रही हैं।
अफगानिस्तान ने इस सीमा को हमेशा अस्वीकार किया है, जबकि पाकिस्तान इसे अपनी सीमा मानता है। इस बीच, पाकिस्तान की सेना के प्रतिनिधियों और विदेश मंत्रालय ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। हाल ही में अफगान अधिकारियों ने चेतावनी दी थी कि वे पाकिस्तान द्वारा की गई बमबारी के जवाब में कार्रवाई करेंगे, जिसमें नागरिकों की मौत का आरोप था। वहीं, पाकिस्तान का कहना है कि उसने सीमा पार स्थित आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया है।