Taliban News: पाकिस्तान पर हमला बोलेगा तालिबान! 15 हजार लड़ाके कर रहे कूच, कर देंगे धुंआ-धुंआ

Taliban News: पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच चल रहा तनाव अब एक नए मोड़ पर पहुंच चुका है, और अफगान तालिबान ने पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक का जवाब देने की धमकी दी है। कहा जा रहा है कि तालिबान के 15,000 से अधिक लड़ाके पाकिस्तान की ओर बढ़ रहे हैं।

Newstrack :  Network
Update:2024-12-26 11:54 IST

Taliban Fighters (Photo: Social Media)

Taliban News: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चल रहा तनाव अब एक नए मोड़ पर पहुंच चुका है, और अफगान तालिबान ने पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक का जवाब देने की धमकी दी है। पिछले कुछ समय से इस दोनों देशों में खींचतान अब खतरनाक रूप ले रही है, और कहा जा रहा है कि तालिबान के 15,000 से अधिक लड़ाके पाकिस्तान की ओर बढ़ रहे हैं। अफगान तालिबान अब पूरी तरह से आर-पार की लड़ाई के मूड में है। 


पाकिस्तान ने की थी एयर स्ट्राइक

मंगलवार को पाकिस्तान की सेना ने अफगानिस्तान के पूर्वी पक्तिका प्रांत में एयरस्ट्राइक की, जिसमें 46 लोग मारे गए। इस हमले के बाद तालिबान ने जवाबी कार्रवाई की तैयारी का ऐलान कर दिया है, और तालिबान प्रवक्ता ने साफ कह दिया कि पाकिस्तान को इस हमले का मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। सूत्रों के अनुसार, तालिबान के लड़ाके काबुल, कंधार और हेरात से निकलकर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र के मीर अली बॉर्डर की ओर बढ़ रहे हैं। पाकिस्तान ने मीर अली बॉर्डर पर अपनी सेना को अलर्ट कर दिया है और सीमा क्षेत्रों में सैनिकों की तैनाती तेज कर दी है। स्थानीय लोगों में डर का माहौल है और यह स्थिति एक बड़े संघर्ष की ओर इशारा कर रही है।

कैसे बढ़ा विवाद?

यह विवाद और बढ़ा जब तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने वजीरिस्तान में पाकिस्तानी सेना के 30 जवानों को मार गिराया। इसके बाद पाकिस्तान ने एयरस्ट्राइक की, ताकि यह संदेश दिया जा सके कि वह अपने सैनिकों की हत्या को बर्दाश्त नहीं करेगा। अफगान तालिबान के पास अत्याधुनिक हथियारों का भंडार है, जिनमें एके-47, मोर्टार और रॉकेट लॉन्चर शामिल हैं। इसके अलावा, वे दुर्गम इलाकों में छिपने की क्षमता रखते हैं, जहां पाकिस्तान की सेना की पहुंच मुश्किल है।

पाकिस्तान पहले से परेशानी में घिरा

इस बीच, पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार पहले से ही आर्थिक संकट, सीपैक प्रोजेक्ट में देरी और बलूचिस्तान में अलगाववाद जैसी समस्याओं से जूझ रही है। इन मुद्दों ने सरकार और सेना दोनों को कमजोर किया है, और अब तालिबान के साथ टकराव ने इस संकट को और बढ़ा दिया है। तालिबान की रणनीति साफ है: किसी भी बड़ी सैन्य शक्ति के सामने झुकना नहीं। अफगान तालिबान ने रूस और अमेरिका जैसी महाशक्तियों को अफगानिस्तान से बाहर किया है, और अब पाकिस्तान के लिए यह युद्ध और भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

Tags:    

Similar News