काबुल: संसद के पास दो सीरियल ब्लास्ट, 27 की मौत, कई घायल, तालिबान ने ली हमले की जिम्मेदारी
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार (10 जनवरी) को दो ब्लास्ट हुए। इसमें 24 लोगों की मौत हो गई जबकि 45 लोग घायल हो गए।
काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार (10 जनवरी) को दो ब्लास्ट हुए। इसमें 27 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट अफगानिस्तान की संसद के पास हुआ। जिस इलाके में यह ब्लास्ट हुआ है वहां कुछ सांसदों के दफ्तर भी हैं और कुछ ही दूरी पर अमेरिकी यूनिवर्सिटी के सेंटर और शहर का सबसे बड़े नूर हॉस्पिटल भी है। विस्फोट काबुल शहर में दारुलमान रोड पर हुआ।
कौन था निशाने पर ?
-अफगान होम मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन सादिया सिद्दीकी के मुताबिक, हमलावरों का निशाना मंत्रियों और सांसदों के दफ्तर थे।
-सिद्दीकी के मुताबिक, पहला ब्लास्ट एक सुसाइड बॉम्बर ने किया।
-इसके कुछ ही मिनट के भीतर दूसरा ब्लास्ट किया गया।
-दूसरे ब्लास्ट के लिए कार बम का इस्तेमाल किया गया।
-जानकारी के अनुसार, आतंकी संगठन तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
-स्थानीय टीवी चैनल ने मुताबिक, अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और 40 से ज्यादा लोग घायल हैं।
-इनमें से कई की हालत गंभीर बताई गई है।