न्यूयॉर्क: ब्रेक्सिट से जुड़ी कठिनाइयों के बीच ब्रिटेन के पाउंड के लुढ़ने से अमेरिकी डॉलर में शुक्रवार को मजबूती रही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिग में बीते सत्र में 1.1775 डॉलर के मुकाबले यूरो शुक्रवार को घटकर 1.1746 डॉलर पर रहा जबकि ब्रिटिश पाउंड 1.3267 डॉलर के मुकाबले घटकर 1.3078 डॉलर पर रहा।
आस्ट्रेलियाई डॉलर बीते सत्र में 0.7290 डॉलर के मुकाबले लुढ़ककर 0.7283 डॉलर रहा। डॉलर सूचकांक 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 94.2217 पर रहा।
--आईएएनएस