संयुक्त राष्ट्र: IS के कब्जे वाले मोसुल में अब भी हजारों बच्चे फंसे हैं

Update: 2017-06-30 11:06 GMT
संयुक्त राष्ट्र: IS के कब्जे वाले मोसुल में अब भी हजारों बच्चे फंसे हैं

बगदाद: संयुक्त राष्ट्र बाल कोष यानि यूनिसेफ ने कहा, कि 'पुराने शहर मोसुल में इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादियों के नियंत्रण वाले इलाकों में हजारों बच्चे फंसे हैं।

इराक में यूनिसेफ के प्रतिनिधि पीटर हॉकिन्स ने एक बयान में कहा, 'यहां बच्चों का जीवन खतरे में है। वह कई खतरों का सामना कर रहे हैं। लड़ाई में फंसे हुए लोग अगले हमले से डरकर अपने घरों में छुपे हुए हैं, जो लोग पलायन करने की कोशिश करते हैं, उन्हें हमले में मरने या घायल होने का जोखिम होता है। सैकड़ों नागरिकों को पहले ही मार दिया गया है और कई को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किया गया है।'

हॉकिन्स ने कहा, 'भागने में सफल रहे लड़कों और लड़कियों में कुपोषण और संघर्ष के निशान साफ देखे जा सकते हैं।' समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यूनिसेफ ने मोसुल में संघर्ष में शामिल सभी पक्षों से इस हिंसा से बच्चों को बचाने के अपने आग्रह को दोहराया। उन्होंने कहा, 'बच्चों को किसी भी हालात में इस हिंसा से दूर रखा जाना चाहिए।'

 

आईएएनएस

Tags:    

Similar News