Illegal Indian Migrants: अमेरिका से अवैध प्रवासी भारतीयों का पहला जत्था रवाना

Illegal Indian Migrants : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुर्सी संभालते ही अवैध अप्रवासियों के खिलाफ जंग छेड़ दी है और अमेरिका ने पहली बार सी-17 सैन्य विमान से भारतीय प्रवासियों को निर्वासित कर दिया है।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-04 09:01 IST

US deported Indian immigrants using C17 military aircraft (Photo: Social Media)

Illegal Indian Migrants: अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में दूसरी बार सत्ता में आने वाले डोनाल्ड ट्रंप के तेवर काफी तीखे हैं।उन्होंने कुर्सी संभालते ही अवैध अप्रवासियों के खिलाफ जंग छेड़ दी है और अमेरिका ने पहली बार सी-17 सैन्य विमान से भारतीय प्रवासियों को निर्वासित कर दिया है।

एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि एक अमेरिकी सैन्य विमान अवैध प्रवासियों को लेकर भारत के लिए रवाना हो गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सी-17 विमान प्रवासियों को लेकर रवाना हुआ लेकिन उसे वापस आने में कम से कम 24 घंटे लगेंगे।

ट्रम्प प्रशासन ने अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर अतिरिक्त सैनिकों को भेजकर, प्रवासियों को निर्वासित करने के लिए सैन्य विमानों का उपयोग करके और उन्हें रहने के लिए सैन्य अड्डे खोलकर अपने आव्रजन एजेंडे में सहायता के लिए अमेरिकी सेना से मदद मांगी है। निर्वासन उड़ानें अवैध समझे जाने वाले प्रवासियों को ग्वाटेमाला, पेरू और होंडुरास ले गईं हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रम्प प्रशासन की वापसी के बाद से भारत सबसे दूर का गंतव्य है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी के बाद उनका पहला भारत निर्वासन होगा। ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ अपनी-अपनी बातचीत के दौरान अमेरिका में भारतीयों के अवैध आव्रजन पर चिंता जताई थी। राष्ट्रपति ट्रम्प ने यह भी कहा कि उन्होंने पीएम मोदी के साथ आव्रजन पर चर्चा की और कहा कि जब "अवैध अप्रवासियों" को वापस लेने की बात आएगी तो भारत 'वही करेगा जो सही होगा'। व्हाइट हाउस ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच 'सार्थक बातचीत' हुई और दोनों देशों के बीच सहयोग को 'विस्तारित और गहरा' करने पर चर्चा की गई।

रुबियो ने जयशंकर के समक्ष उस मुद्दे को उठाया जिसे विदेश विभाग ने "अनियमित अप्रवासन" कहा था। भारत के विदेश मंत्री ने कहा था कि हम ने अमेरिका में अवैध आप्रवासन का "दृढ़ता से विरोध" किया। उन्होंने कहा, जिस तरीके से यह किया जा रहा है उसमें इसके साथ कई अन्य अवैध गतिविधियां भी जुड़ जाती हैं। यह उचित नहीं है, और यह प्रतिष्ठा की दृष्टि से अच्छा नहीं है। यदि हमारा कोई नागरिक है जो कानूनी रूप से यहां नहीं है और हमें यकीन है कि वे हमारे नागरिक हैं, तो हम भारत में उनकी वैध वापसी के लिए तैयार हैं।

Tags:    

Similar News