वेनेजुएला का वांछित विपक्षी सांसद कोलंबिया पहुंचा
लुईस फ्लोरिडो उन 10 सांसदों में शामिल हैं जिन पर 30 अप्रैल को राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ असफल विद्रोह का समर्थन करने पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया है।;
काराकस: वेनेजुएला में पिछले महीने हुए असफल विद्रोह का समर्थन करने पर देशद्रोह के आरोप का सामना कर रहे एक विपक्षी सांसद ने शुक्रवार को एक वीडियो में घोषणा की कि वह पड़ोसी देश कोलंबिया में शरण ले रहे हैं।
ये भी देंखे:स्मृति ईरानी का महागठबंधन पर तंज, कहा- ‘मिलवाट’ की राजनीति से दूर रहें मतदाता
लुईस फ्लोरिडो उन 10 सांसदों में शामिल हैं जिन पर 30 अप्रैल को राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ असफल विद्रोह का समर्थन करने पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने देश छोड़ दिया है और वह कोलंबिया में हैं।
ये भी देंखे:चीन के साथ व्यापार वार्ता जारी रहेगी : ट्रंप
फ्लोरिडो ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, ‘‘ देश छोड़ने से पहले मैंने अपने कई मित्रों से सलाह-मशविरा किया था और सबने मुझसे कहा कि लुईस, खुद को पकड़ने का मौका मत दो। उस सरकार को सफल मत होने दो जिसने तुम्हें इतने लंबे समय तक भूखा रखा है।’’
(भाषा)