वाशिंगटन: डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार टिम केन (58) ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप (रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ) जहां भी जाते हैं वहां जिंदगियां तबाह कर देते हैं और अमेरिकियों को अपने साथ ऐसा नहीं होने देना चाहिए।
यह बात टिम केन ने रविवार को अपने चुनावी अभियान के पहले भाषण में फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में कही। इस दौरान टिम केन के साथ हिलेरी क्लिंटन भी मौजूद थीं। बता दें कि बीते शुक्रवार को ही डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने वर्जीनिया के सीनेटर केन को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना सहयोगी चुना था।
टिम केन ने कहा
-टिम केन ने कहा कि अटलांटिक सिटी से उनके तथाकथित विश्वविद्यालय तक हर जगह जहां वह गए हैं, उन्होंने अपने पीछे टूटे वादे और तबाह जिंदगियां छोड़ी हैं।
-हम उन्हें देश के साथ ऐसा करने की इजाजत नहीं दे सकते।
-केन ने कहा कि हिलेरी लोगों को अपमानित नहीं करतीं, वह उन्हें सुनती हैं।
-केन ने कहा कि हिलेरी हमारे सहयोगियों का सम्मान करती हैं।
-हम हमेशा उनका समर्थन करेंगे, मुझे इसका पूरी तरह यकीन है।