×

साप्ताहिक राशिफल 11- 17 जुलाई 2021: इस सप्ताह सूर्य, शुक्र व चंद्र का प्रभाव, इन राशियों की बदलेगी किस्मत

Saptahik Rashifal 11 - 17 July 2021: जुलाई का आने वाले सप्ताह धन के मामले में जातक के लिए अच्छा परिणाम देकर जाएगा। इस सप्ताह की शुरुआत रवियोग से हो रही है। दो ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा। सूर्य और शुक्र का परिवर्तन बहुत प्रभावकारी रहेगा।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 10 July 2021 2:29 PM IST (Updated on: 16 July 2021 1:51 PM IST)
11 - 17 जुलाई  2021 साप्ताहिक राशिफल
X

सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)

11 - 17 जुलाई 2021 साप्ताहिक राशिफल ( Saptahik Rashifal 11 - 17July 2021)

हिंदू धर्म में पंचांग और ग्रह नक्षत्रों को मानने वाले लोग राशिफल के बारे में भी बहुत अधिक उत्सुक रहते हैं। उनको जानना होता है कि सप्ताह के 7 दिनों का राशिफल कैसा होगा। साप्ताहिक राशिफल सात दिनों के हर दिन का घटनाओं का फलित होता है। किस राशि को किस दिन कुछ खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए कौन सा दिन बेहद खास होने वाला है। साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope) ग्रह गोचर आधारित होता है। इसके आधार पर जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी होती है।

इस सप्ताह की शुरुआत रवियोग से हो रही है। दो ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा। सूर्य और शुक्र का परिवर्तन बहुत प्रभावकारी रहेगा

साप्ताहिक मेष राशिफल ( Aries Horoscope Weekly ) आने वाले सप्ताह में सूर्य का गोचर मिथुन से कर्क राशि में 16 जुलाई को हो रहा है। मेष राशि के जातक के लिए कैसा रहेगा। जानते हैं साप्ताहिक भविष्यवाणी के अनुसार इस सप्ताह जातक में नकारात्मक उर्जा भरी रहेगी। इससे बचने के लिए मेडिटेशन करें। किसी भी परेशानी के बारे में ज्यादा न सोचें, इस राशि के जातक खासकर अपनी सेहत और आर्थिक स्थिति को लेकर सतर्क रहें। परिवार के साथ अच्छा रहेगा, प्रेम संबंधों में एक नया पड़ाव आएगा।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) परिश्रम का लाभ मिलेगा। कोर्ट -कचहरी के कामों में लाभ मिलेगा। व्यापार में लाभ मिलेगा। नौकरी वालों के लिए अच्छा योग हैं।
  • सेहत ( Health) सेहत का ध्यान रखें। मां की सेहत पर ध्यान दें। कॉलेज जानें वाले विद्यार्थी पढ़ाई पर ध्यान दें। मानसिक तनाव बढेगा।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह राहू की वजह से वाणी पर सयंम रखें। वाद-विवाद से बचें और अपनी गलती को स्वीकार करने में भलाई है। विवाह योग्य जातक के विवाह योग है।
  • उपाय ( Remedy) भगवान शिव के रुद्र रुप या बजरंगबली की पूजा करें।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 3, ,5, 9

साप्ताहिक वृष राशिफल (Taurus Horoscope Weekly) वृष राशिफल की साप्ताहिक गणना बताती है कि आने वाला सप्ताह की शुरुआत में जातक को ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। बिजनेस में लाभ मिलेगा। एक नौकरी जाएगी तो दूसरी आएगी की स्थिति है। परेशानी ज्यादा वक्त साथ नहीं रहेगी। इस सप्ताह अध्यात्म में मन लगेगा। शिव जी और विष्णु जी की उपासना करें, यह लाभकारी होगा। इस सप्ताह चंद्रमा और मंगल कर्क पर विराजमान है।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) व्यवसायिक लाभ होगा। गुरु की वजह से शेयर मार्केट में लाभ मिलेगा। विदेश जाने के योग बन रहे हैं। पैसा आएगा और जाएगा की स्थिति बन रही है।
  • सेहत ( Health) इस सप्ताह जातक सेहत को ल सतर्क रहें, स्वास्थ्य संंबंधी परेशानी होगी। चोट-चपेट से बचें।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह जातक कोई भी नया काम टालें। पत्नी से विवाद और पारिवारिक परेशानी होगी। प्रेम संबंध में शुरुआत के लिए अच्छा नहीं है।
  • उपाय ( Remedy) इस सप्ताह रुके हुए कामों के लिए गुप्त साधना से काम बनेगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 5, 8,1

साप्ताहिक मिथुन राशिफल ( Gemini Horoscope Weekly) इस राशि के जातक के लिए आने वाला सप्ताह जातक के लिए सकारात्मकता से भरा होगा। नई चीजों के बारे में खुलकर बात करेंगे और सोचेंगे। इस सप्ताह रिलेशनशिप में भी थोड़ी परेशानी आ सकती है। क्रिएटिव में मन लगेगा, इसका असर आपके काम पर साफ दिखेगा। धन सम्बन्धी मामलों के लिए भी यह सप्ताह काफी अच्छा गुजरने वाला है। तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे। ईश्वर की आराधना में थोड़ा समय व्यतीत करना आपके लिए फलदायी साबित होगा। भोले बाबा को षोड्षोपचार विधि से आराधना करें।इस सप्ताह बड़ा अद्भुत संयोग बन रहा है। बड़ी खुशखबरी के साथ थोड़ा सतर्क रहने वाला है।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) आने वाला सप्ताह शनि का दशम भाव में रहना शेयर मार्केट में फायदा होगा। धन की बरसात होगी। मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से हर काम में सफलता बनी रहेगी। कुछ खास लाभ मिलेगा।
  • सेहत ( Health) सेहत का ख्याल रखें, व्यस्तता और भागदौड़ से शारीरिक रुप से परेशानी बढ़ेगी। गले से संबंधित परेशानी होगी।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) कुछ अवसरों के बारे में सोच रहे हैं, जो हाथों से निकल चुके हैं। लेकिन उसे छोड़ आगे सकारात्मक होकर बढ़ें। घर पर इलेक्ट्रिकल रिपेयर का काम हो सकता है, उसको लेकर थोड़ी परेशानी आ सकती है। खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है।
  • उपाय ( Remedy) इस राशि के जातक पूरे माह भगवान शिव की पूजा बिल पत्र से करें।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 9

साप्ताहिक कर्क राशिफल (Cancer Horoscope Weekly) कर्क राशि के जातक के जीवन में उथल-पुथल रहेगी। इस सप्ताह कर्क लग्न में एक साथ कई ग्रह जातक के काम को मिश्रित परिणाम देगा। के जातक के लिए आने वाला सप्ताह इस सप्ताह जातक पुरानी बातों में खोएंगे। इससे नकारात्मकता हावी होगी। कोशिश करें कि समय निकालकर घर से कबाड़ को कम करें। तब खुद को पॉजिटिव महसूस करेंगे। माता रानी से अपनी सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना करें। जल्द ही समस्याओं का हल मिलेगा।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) जातक के लिए यह सप्ताह परिश्रमशील रहेगा। जातक काम करेंगे ,लेकिन बहुत इंतजार के बाद परिणाम आपके पक्ष में आएगा।
  • सेहत ( Health) सप्ताह के मध्य में यात्रा के योग है। और जातक को चोट भी लग सकती है।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस राशि में कई ग्रह होने से जातक के रिश्तों पर मिलाजुला परिणाम देकर जाएगा। जातक को भी संबंधों में सकारात्मकता झलकेगी तो कभी नकारात्मकता। फिर भी किसी तरह पूरे सप्ताह को निकाल लेंगे।
  • उपाय ( Remedy) इस सप्ताह मां बगलामुखी की पूजा करें शुभ फल मिलेगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 2


सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)

साप्ताहिक सिंह राशिफल (Leo Horoscope Weekly) इस सप्ताह की शुरुआत रवियोग से होगी। आखिर में भी रवियोग रहेगा। शुक्र और सूर्य का राशि परिवर्तन होगा।जातक भावनात्मक रुप कमजोर होंगे। साथ ही साथ काम का भी काफी ज्यादा तनाव होगा। बेहतर होगा कि सकारात्मक होकर काम को करने की कोशिश करें। अपने हर काम की पूरी जानकारी लेने की कोशिश करें और मेडिटेशन करें। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अनुकूल है। खुद पर विश्वास बनाए रखें। ईश्वर की मदद से परेशानियों का हल निकाल सकेंगे।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) धन के मामले आमदनी के लिए सबसे अच्छा सप्ताह। राशि स्वामी सूर्य होने से सूर्य का परिवर्तन लाभ देगा। होगा। शुक्र लग्न में आने से जातक का निर्णय फलदायी रहेगा। धन की अहमियत को समझेंगे। 12 भाव में सूर्यजाने से यात्रा के योग बनेंगे।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह आप भावनात्मक रहेंगे। जातक के जीवन में शांति बनी रहेगी। परिवार को भी आप सुकून देंगे। सकारात्मकता से काम बनेगा। छवि को बनाकर रखें। खर्च बढ़ेगा। शुक्र राशि के लग्न में बैठेंगे तो शादी का .योग और सुख-समृद्धि दायक रहेगा।
  • उपाय ( Remedy) सूर्य को जल दें और आदित्य ह्र्दय स्त्रोत का पाठ करें।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 4


साप्ताहिक कन्या राशिफल (Weekly Virgo Horoscope ) आने वाले सप्ताह कन्या राशि के लिए बहुत अच्छा है। ऑनलाइन काम से धन लाभ होगा। मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी। नौकरी व बिजनेस में आगे बढ़ने के लिए कार्यक्षेत्र पर होने वाली परेशानी और कठिन समस्याओं का समाधान निकालना सीखेंगे तो लाभ होगा। परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताकर अच्छा महसूस करेंगे। धन संबंधित मामलों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा।


धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) इस सप्ताह जातक पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी। जातक के काम के संबंध में सूर्य अच्छा परिणाम दे रहा है। विदेशों से आय होगी। मानसिक सुख बढ़ेगा।

  • सेहत ( Health) इस सप्ताह जातक अपनी मां की सेहत को नजर अंदाज ना करें। जातक की खुद की त्वचा संबंधी परेशानी बढ़ेगी।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) परिवार के साथ संबंध मधुर रहेंगे। छोटे-भाई बहनों के प्रति प्रेम बढ़ेगा। परिवार के लिए काम करेंगे और समाज में सम्मान बढ़ेगा। प्रेम संबंध में जातक खुश मिजाज साथी मिलेगा।
  • उपाय ( Remedy) इस सप्ताब विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 5,11, 16

साप्ताहिक तुला राशिफल ( Weekly Libra Horoscope ) तुला राशिफल की गणना के अनुसार जानते हैं कि इस सप्ताह चंद्रमा लग्न में रहेंगे जो अच्छा संकेत दे रहे है। इस सप्ताह एक साथ कई काम करने की बेवजह से परेशानी बढ़ेगी। इस सप्ताह कोई नया काम शुरू कर सकते हैं इसमें किसी का साथ भी ले सकते हैं। धन के लिए यह सप्ताह अच्छा है। आय के नए साधन भी बनेंगे, लेकिन खर्च पर भी नियंत्रण रखें। नौकरीपेशा को थोड़ी परेशानी महसूस होगी। काम में कोई दखल देगा जो पसंद नहीं आएगा।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) मध्य में बुध एकादश में रहेंगे बुध आय बढेगा। साथ में खर्च भी बढ़ेंगे। व्यवसाय से संबंधी समझौत करने से बचेंगे तो अच्छा रहेगा। नौकरी में जल्दबाजी अच्छी नहीं रहेगी। शेयर से जुड़े लोगों को अच्छी खुशखबरी मिलेगी।
  • सेहत ( Health) जातक को कान और आंख की परेशानी हो सकती है।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) पारिवारिक सुख मिलेगा, बड़े-बुजुर्गों की सेवा से लाभ मिलेगा। बच्चो का ख्याल रखें। प्रेम में स्थिरता रहेगी।
  • उपाय ( Remedy) इस सप्ताह शनिदेव की आराधना से लाभ मिलेगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 8 ,13

साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope Weekly ) वृश्चिक राशिफल के जातक कोशिश करें कि यात्राएं ना करनी पड़े। पारिवारिक जीवन ठीक रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। बिजनेस सामान्य रहेगा। नौकरी में कार्यस्थल पर अधिकारियों से विवाद हो सकता है। प्रेम संबंध मजबूत रहेंगे। आर्थिक मामलों में लाभ मिलेगा। अचानक कहीं से पैसों का इंतजाम होगा और लाभ मिलेगा।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) काम व्यवसाय में पराक्रम बढेगा। मां का सहयोग मिलेगा, लेकिन दैनिक रोजगार के लिए समय उचित नहीं है।
  • सेहत ( Health) सेहत संबंधी परेशानी बढ़ेगी। सिर दर्द-पेट संबंधी दिक्कत रहेगी, इसलिए खानपान संतुलित रखें। दैनिक जीवन में केतू की वजह से माइग्रने से प्रभावित रहेंगे।ध्यान रखें।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) राहु की वजह से जीवनसाथी से विवाद संभव है। सतर्कता रखें। इस सप्ताह मानसिक परेशानी की वजह से जातक की पर्सनल लाइफ प्रभावित रहेगी। लेकिन इसके बावजूद जातक का प्रेम संबंध प्रगाढ होगा।
  • उपाय ( Remedy) इस सप्ताह नवग्रह शांति का पाठ करेंगे तो अच्छा रहेगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 2, 4 , 8

सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)

साप्ताहिक धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope Weekly) इस सप्ताह जातक के परिवार में कोई खुशी का अवसर मिलेगा। बिजनेस अच्छा चलेगा। नौकरी करने वाले लोगों को थोड़ी भागदौड़ रहेगी। ऑफिस में सहयोगी से असहयोग मिलने से मन दुखी होगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। विद्यार्थियों को अपना ध्यान पढ़ाई पर लगाना होगा।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) इस राशि के जातक के लिए 12,13 जुलाई अच्छा नहीं है, लेकिन 16,17 ,18 जुलाई अच्छा रहेगा। निर्णय सही लेंगे। उधेडबुन में रहेंगे। गोचर में अष्टमेश चंद्रमा नौकरी में परेशान करेगा। विरोधियों पर हावी रहेंगे।शुक्र मुहूर्त में काम करें।
  • सेहत ( Health) सेहत अच्छा रहेगा। योग और ध्यान पर ध्यान देंगे।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) परिवार के लिए परेशान रहेंगे।अविवाहितों के विवाह संबंध बनेंगे। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। धन के लिए यह सप्ताह अच्छा है। आय में बढ़ोतरी होगी।
  • उपाय ( Remedy) लक्ष्मी देवी की पूजा करें।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 4

साप्ताहिक मकर राशिफल ( Capricorn Horoscope Weekly) आने वाला सप्ताह जातक परिवार के साथ बिताएंगे। बच्चों के लिए खेल और मनोरंजन करें। बड़े-बुजुर्गों की सेवा करें। दिल में किसी के लिए प्यार जगेगा , लेकिन दिल की बात दिल में रहेगी। चंद्रमा का गोचर मिश्रित परिणाम देगा।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) राहु की वजह से राजनीति के जातकों को अच्छा परिणाम दे रहा है।धन और रोजगार मिलेगा लेकिन देर से मिलेगा। खर्च की अधिकता बनी रहेगी।
  • सेहत ( Health) इस सप्ताह जातक सर्दी जुकाम से परेशाना रहेंगें। वायरल से ग्रसित रहेंगे। त्वचा का ख्याल रखें।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह जातक का परिवार के साथ खुशनुमा माहौल बना रहेगा। जातक के प्रेम की चर्चा होगी। शादी योग्य जातक की शादी होगी
  • उपाय ( Remedy) मंगलवार का व्रत और सुंदरकांड पढ़ें।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 6

साप्ताहिक कुंभ राशिफल ( Aquarius Horoscope Weekly) कुंभ राशिफल की गणना के अनुसार इस राशि के जातक के लिए पूरा सप्ताह उत्ताम रहेगा। इस सप्ताह आप किसी प्रकार की धोखाधड़ी के शिकार होंगे सकते हैं। कोई अपना ही आर्थिक चोट पहुंचा सकता है। उधार दिया हुआ पैसा मिलने पर संशय रहेगा। मन में अनिश्चितता और आशंकाएं घर करेंगी। किसी अनजाने डर से परेशान रहेंगे। आय में कमी होने से मन उदास रहेगा लेकिन परिवार के सहयोग से हिम्मत बंधेगी। बिजनेस में कठिनाई आएगी।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) बुद्धादित्य योग की वजह से बड़ी सफलता मिलेगी। रोजगार और व्यवसाय में सुनहरा मौका मिलेगा।लंबी दूरी की यात्रा का योग बन रहा है।।
  • सेहत ( Health) सेहत सामान्य रहेगा, लेकिन खान पान पर ध्यान दें।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी। परिवार को आपकी चिंता सताएगी। जातक को इस सप्ताह संतान होने की खुशखबरी मिलेगी।
  • उपाय ( Remedy) भगवान शिव को दूध चढ़ाएं।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 1,5, 7


साप्ताहिक मीन राशिफल (Pisces Horoscope Weekly ) साप्ताहिक राशिफल में मीन राशि के जातक के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहेगा। अपने व्यवहार की वजह से लोकप्रियता हासिल करेंगे, लेकिन भावनात्मक रूप से बहुत कमजोर महसूस करेंगे। इस सप्ताह खर्च संभलकर करें। बेवजह के कामों पर समय और धन खर्च ना करें। सेहत को लेकर परेशान रहेंगे। नया निवेश करने के लिए समय ठीक है, लेकिन बिजनेस और नौकरी में कुछ अड़चनें आ सकती हैं।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) पंचम से अष्टम में गोचर की वजह से शुरुआत में लाभ होगा लेकिन सप्ताह के मध्य में यात्रा,करनी पड़ सकती है। नौकरी और व्यवसाय में मिश्रित परिणाम मिल रहा है।
  • सेहत ( Health) जातक इस सप्ताह सेहत का ख्याल रखें। मौसमी बीमारियों से बचेंगे तो अच्छा रहेगा। खर्च बढ़ेगा।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) परिवार के साथ वक्त बिताएंगे। संतान सुख मिलेगा। प्रेम संबंध में साथी के दिल की बात को समझेंगे, लेकिन वाणी की वजह से टकराव होगा। धोखा भी मिलने की संभावना बन रही है। सारे दिन अच्छे है।
  • उपाय ( Remedy) गुरुवार का व्रत करें और दान दें।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 7, 11,

    दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।


Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story