×

4 July, 2021 Aaj Ka Rashifal: यश और अपयश दोनों के लिए सिंह राशि के जातक रहिए तैयार, जानिए कैसा रहेगा बाकी राशियों का आज का राशिफल

4 July, 2021 Aaj Ka Rashifal: आज का राशिफल 4 जुलाई रविवार का दिन निवेश और पैतृक संपत्ति में बंटवारा के लिए शुभ है। ग्रहों की स्थिति कई राशियों को आर्थिक लाभ दिलवा रही है। दिलफेंक रवैया के चलते कुछ जातक लव ट्रायंगल के चक्कर में भी पड़ सकते हैं।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 3 July 2021 6:11 AM GMT (Updated on: 3 July 2021 3:36 PM GMT)
4 July, 2021 Aaj Ka Rashifal: यश और अपयश दोनों के लिए सिंह राशि के जातक रहिए तैयार, जानिए कैसा रहेगा बाकी राशियों का आज का राशिफल
X

सांकेतिक तस्वीर, ( सौ. से सोशल मीडिया)

4 July 2021 Aaj Ka Rashifal :हिंदू धर्म में पंचांग और ग्रह नक्षत्रों को मानने वाले लोग राशिफल के बारे में भी बहुत अधिक उत्सुक रहते हैं। उनको जानना होता है कि आज का राशिफल कैसा होगा। दैनिक राशिफल हर दिन का घटनाओं का फलित होता है। किस राशि को आज के दिन कुछ खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। आज का राशिफल (Daily Horoscope) ग्रह गोचर आधारित होता है। इसके आधार पर जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी होती है।

दिन रविवार आषाढ़ माह की दशमी तिथि को चन्द्रमा मेष राशि पर आज भी संचार करेगा। जानिए दैनिक राशिफल के जरिए 12 राशियों के लिए 4 जुलाई की भविष्यवाणी ...


4 July 2021 आज का मेष राशिफल ( Aries Horoscope Today ) रविवार मेष राशि के जातक के लिए छुट्टी का अहसास लेकर आएगा। जातक को आज आराम की तलब लगेगी लेकिन परेशान ना हो, आराम नहीं मिलने वाला । आपके हिस्से आज बहुत सारे काम निपटाने होंगे। किसी से भी वाद-विवाद से बचें। हां इस राशि के लिए आज रोमांटिक और मनोरंजन मस्ती और खास की बाहों में बितने वाला है।

  • धन-संपत्ति (Money): अभी जो काम है उसे निपटाने कर ही किसी अन्य काम में हाथ डालेंगे तो अच्छा रहेगा।
  • सेहत (Health): आज जातक की सेहत बढ़िया रहेगा।
  • करियर ( Career): अगर नौकरी करते हैं और ऑफिस जाना है तो धैर्य से काम लें।
  • प्यार (Love): आज का लव राशिफल में जातक को प्यार होगा, लेकिन अहम की वजह से टकराव संभव है।
  • परिवार (Family): परिवार और जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बिठाने के साथ खुशनुमा पल जिएंगे।
  • मेष राशि का उपाय ( Remedy):आदित्यह्रदय स्त्रोत का पाठ करें।
  • पूर्वाभास (Forecast): पैतृक संपत्ति का बंटवारा होगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number): 8

4 July 2021 आज का वृष राशिफल (Taurus Horoscope Today) वृष राशि के जातक के लिए दिन अच्छा होने के साथ मिलेजुले परिणाम लेकर आ रहा है। व्यवसायिक गतिविधियों के साथ नौकरी से जुड़ें लोगों को आंख कान खोलकर काम करने की जरूरत हैं, वरना आपके ख्वाबों को पैरों के नीचे से लोग ले उड़ेंगे। जातक के जज्बातों पर ब्रेक लगेगा। काम की व्यस्तता की वजह से साथी को समय नहीं दे पाएंगे। बाहर का खाना खाने से बचेंगे तो अच्छा रहेगा।

  • धन-संपत्ति (Money) रविवार को जातक पर काम का प्रेशर अधिक रहने से सहयोगी में गुस्सा रहेगा।
  • सेहत ( Health) आज सेहत सामान्या नहीं है, इसलिए रविवार का दिन होने की वजह से ज्यादा स्पेशल खाने के चक्कर में ना पड़ें।
  • करियर (Career) नई नौकरी में महिला मित्र या सहयोगी की वजह से काम की सराहना होगी,इससे मन खुश रहेगा।
  • प्यार (Love) आज का लव राशिफल में रोमांस के लिए रविवार से बेहतर दिन आपके लिए नहीं हो सकता, व्यस्तता के बाद भी समय निकालेंगे।
  • परिवार( Family) जातक को परिवार की ओर से अच्छी खबर मिलेगी, जीवनसाथी का प्रमोशन या संतान को उपलब्धि हासिल करने का दिन है।
  • वृष राशि का उपाय (Remedy) नारायण कवच का पाठ करेंगे तो पढाई में सफल रहेंगे।
  • पूर्वाभास ( Forecast) सरकारी कामों से जुड़े जातकों की पदोन्नति संभव है।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 3

4 July 2021 आज का मिथुन राशिफल ( Gemini Horoscope Today) आज के दिन इस राशि के जातक ऑफिस और घर को दूर रखें तो ज्यादा बेहतर रहेगा। पढाई मेंमन लगाएं, वरना जब परिणाम आएंगे तो पछताने के सिवा कुछ नहीं रहेगा। ब्यूटीशियन, इंटीरियर के पेशा से जुड़े लोगों को लाभ के कई अवसर मिलेंगे। प्यार के लिए दिल में गुब्बार उठेंगे और आंखों के सामने किसी साथी का चेहरा देख सकते है।

  • धन-संपत्ति ( Money इस राशि के जातक व्यवसाय करें, लेकिन वार्तालाप कम करें तो बेहतर रहेगा।
  • सेहत ( Health) जातक की सेहत ठीक रहेगी, लेकिन पत्नी का स्वास्थ्य बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहेगा।
  • करियर (Career) पिता के सहयोग से मार्केटिंग या बही खाता का काम मिलेगा,जो पैसे के लिए सिर्फ करना चाहेंगे।
  • प्यार (Love) आज का लव राशिफल बस आज आपको सिर्फ और सिर्फ अपना साथी दिखेगा और कुछ नहीं....
  • परिवार ( Family) जातक माता-पिता की सेवा करेंगे और जीवनसाथी के साथ भी नरमी से पेश आएंगे तो माहौल अच्छा रहेगा।
  • मिथुन राशि का उपाय ( Remedy) ऊं भाष्कराय नम: का जप करेंगे तो अच्छा रहेगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) पुराने संबंध काम आएंगे।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 5

4 July 2021 आज का कर्क राशिफल (Cancer Horoscope Today) आज कर्क राशि के जातक का मन अध्यात्मिक कामों में लगेगा। व्यवसायिक क्षेत्र मेंं प्रतिष्ठा बढ़ेगी ।जातक काम को लेकर दिल और दिमाग के चक्कर में फसेंगे। मां के लिए कुछ खास करने का दिन है। ग्रह जातक के पक्ष में फल दे रहे है।

  • धन-संपत्ति ( Money) आज जातक के सरकारी कामों में बाधा, लेकिन व्यवसाय में वृद्धि संभव है।
  • सेहत ( Health) आज जातक का मन बोरियत महसूस करेगा, फिल्म देखे या साथी के साथ सैर पर निकल जाएं।
  • करियर ( Career) नौकरी करने वाले जातक किसी पर भी विश्वास नहीं करेंगे, इसकी वजह पिछला अनुभव रहेगा।
  • प्यार (Love) जातक को आज अपने प्यार को मजबूत बनाने के कुछ बातों को नजरअंदाज करना चाहिए।
  • परिवार ( Family ) परिवार के लिए बहुत कुछ करने का दिन है। बस दिल और शरीर को मजबूत कर लें।
  • कर्क राशि का उपाय ( Remedy) सू्र्य को जल चढ़ाएं।
  • पूर्वाभास (Forecast) भाई के तरफ से आर्थिक मदद मिलेगी।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 2

4 July 2021 आज का सिंह राशिफल (Leo Horoscope Today) आज का दिन सिंह राशि के लिए परिवर्तन लेकर आ रहा है। ये बदलाव कुछ भी हो सकता है। व्यवसाय में या नौकरी में या फिर प्रेम संबंध में भी साथी से मन उचट सकता है। नए साथी पर दिल आना आपके पुराने रिश्तों को खत्म करने वाला है।सेहत सामान्य है। यात्रा के योग है। सावधानी बरतें।

  • धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय के लिए दिन अच्छा है और आज कोई डील हो सकती है।
  • सेहत ( Health) जातक की सेहत बढ़िया रहेगी। सुहाने मौसम का पूरा मजा लेंगे।
  • करियर ( Career ) जातक को ऑफिस में अधिकारियों की वजह से अपमानित होना पड़ सकता है। संभल कर रहें।
  • प्यार ( Love) आज का लव राशिफल जातक को साथी के साथ बेइंतहा प्यार होगा।
  • परिवार ( Family) जातक को परिवार के साथ रहने का मौका मिलेगा, लेकिन तनाव की वजह से जल्द ही मन उचट जाएगा।
  • सिंह राशि का उपाय ( Remedy) सूर्य चालीसा या सूर्य मंत्र जाप 40 दिन करें।
  • पूर्वाभास (Forecast) जातक को सम्मान मिलेगा, लेकिन कुछ स्थितियां अपयश वाली भी बन रही है।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 5

4 July 2021 आज का कन्या राशिफल ( Virgo Horoscope Today ) आज का दिन कन्या राशि के जातक के मूड को बढ़िया रखने के लिए काफी है।जातक आज रविवार की छुट्टी का पूरा मजा लेंगे। व्यवसायिक कामों का नजरअंदाज नहीं लेकिन सहयोगियों पर छोड़ देगें जो कम लाभवर्धक रहेगा। पढाई के लिए मन बनेगा, लेकिन ग्रह की स्थिति आपको पढ़ने नहीं देगी।दोस्तों से मिलना, घूमना पूरी दिनचर्या होगी।

  • धन-संपत्ति ( Money) जातक का व्यवसाय गति पकड़ेगा और नाम होगा।
  • सेहत ( Health) जातक की सेहत थोड़ी खराब रहेगी जो आराम करने से शाम तक ठीक हो जाएगा।
  • करियर ( Career) जातक का ऑफिस में प्रभाव बढ़ेगा, नौकरी छोड़ने की स्थिति में प्रमोशन संभव है।
  • प्यार ( Love) आज का लव राशिफल में जातक पर प्यार का नशा छाएगा।
  • परिवार ( Family) जातक को अहसास होगा कि परिवार माता-पिता ही सब कुछ है।
  • कन्या राशि का उपाय ( Remedy) जातक हर दिन ऊं नम: शिवाय का जप करें।
  • पूर्वाभास (Forecast) घर पर अचानक भाई-बहन आ सकते हैं।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 5

4 July 2021 आज का तुला राशिफल ( Libra Horoscope Today) आज का तुला राशिफल जातक आज दोस्तों के साथ मस्ती करेंगे। पार्टी में शराब और शबाब दोनों का मजा लेंगे। जो निजी रिश्तों पर असर डालेने वाला है। जातक काम पिक पकड़ेगा, लेकिन वेश्वासघात की चोट भी लगेगी , तैयार रहे। घर में जरूरी सामानों की खरीद करेंगे या जीवनसाथी से करवाएंगे।

  • धन-संपत्ति ( Money) व्यापार में सफलता पाएंगे, लेकिन दूसरों से ईर्ष्या करने से परहेज करें।
  • सेहत ( Health) आज जातक की सेहत मिला-जुला रहेगा।
  • करियर ( Career) नौकरी में जातक को परिवार का सहयोग मिलेगा और अच्छी नौकरी समय आने पर मिल जाएगा।
  • प्यार ( Love) आज का लव राशिफल में जातक का प्यार जातक की हरकतों की वजह से छिन जाएगा।
  • परिवार ( Family) जातक के बुरे वक्त में परिवार ढाल बनकर खड़ा रहेगा और जातक को अहसास होगा कि अब कितना गलत हुआ है।
  • तुला राशि का उपाय ( Remedy) शनिदेव की आराधना से काम बनेगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) डिप्रेशन के शिकार हो सकते हैं।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 6

4 July 2021 आज का वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope Today ) आज का बदला मौसम वृश्चिक राशि के जातक के दिन और मूड को बेहतर बनाने के लिए काफी है। बारिश की रिमझिम जातक के दिल में जज्बातों का तूफान लाने के लिए काफी है। व्यवसायिक गतिविधियों के लिए जातक का दिन बेहतर दिनों मे एक रहेगा। बच्चों को लेकर लापरवाह रवैया मुसीबत में डाल सकता है।


  • सेहत ( Health) सेहत के प्रति जातक को आज बहुत ध्यान देने की जरूरत है।
  • धन-संपत्ति ( ) व्यवसायिक गतिविधियों में प्रतियोगिता संभव है , घबराये नहीं विजयी होंगे।
  • करियर ( Career) जातक के लिए एक बेहतरीन नौकरी इंतजार कर रही है।
  • प्यार ( Love) आज का लव राशिफल में जातक को साथी के साथ रोमांटिक पल बिताने का अवसर मिलेगा।
  • परिवार ( Family) बच्चों के भविष्य को लेकर एक बेहतरीन समय है, लाभ उठाएं।
  • वृश्चिक राशि का उपाय ( Remedy) घर के मेन दरवाजे पर स्वास्तिक बनाये।
  • पूर्वाभास (Forecast) परेशानियों का डटकर मुकाबला करेंगे।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 6

4 July 2021 आज का धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope Today) इस राशि के जातक को आज खुशखबरी मिल सकती है। सड़क पर वाहन संभल कर चलाएंगे तो चालान कटने से बचा सकते है। मां को बाहर की सैर करवाएंगे। खुद विदेश जाने का योग बन रहा है। समाज के रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी। आपको एक चालाक जीवनसाथी मिलेगा जो अपना भला पहले देखेगा।

  • धन-संपत्ति ( Money) कोई भी व्यवसाय कर रहे हैं समय अनुकूल और आर्थिक लाभ देने वाला है।
  • सेहत ( Health) जीवनशैली में बदलाव का खराब असर सेहत पर पड़ेगा।
  • करियर ( Career) नौकरी करने वाले जातक को नई जिम्मेदारी और पढाई करने वाले को नए प्रोजेक्ट मिलेंगे।
  • प्यार ( Love) आज का लव राशिफल में जातक साथी के साथ शॉपिंग करेंगे।
  • परिवार (Family) जातक जो विवाह करने के योग्य है शादी की बात तय होगी।
  • धनु राशि का उपाय ( Remedy) मां दुर्गा का ध्यान और दुर्गामंत्र का जप करें फायदा होगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) विद्यार्थियों की पढ़ाई में रुकावटें पैदा होंगी।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 3

4 July 2021 आज का मकर राशिफल ( Capricorn Horoscope Today )आज के दिन मकर राशि के जातक का स्वभाव सबको आकर्षित करेगा। व्यवसाय हो या नौकरी या फिर घर का काम अधिकता बनी रहेगी। जातक की संतान के लिए दिन बहुत अच्छा रहने वाला है। घर पर ही सिनेमा हाल का मजा साथी के साथ लेंगे और पुरानी यादें ताजा करेंगे।

  • धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय में बड़े व्यवसायियों से समझौता होगा।
  • सेहत ( Health) सेहत ठीक रहेगा।
  • करियर ( Career) सरकारी कर्मी को काम का अतिरिक्त अवसर मिलेगा।
  • प्यार ( Love) आज का लव राशिफल में जातक को प्यार होगा लेकिन निभाने का जज्बा नहीं रहेगा।
  • परिवार ( Family) ससुराल वाले जातक की निजी जिंदगी में दखलअंदाजी करेंगे, संभलकर रहें।
  • मकर राशि का उपाय ( Remedy) मंदिर जाएंगे तो अच्छा रहेगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) तारीफ और प्यार के चक्कर में फंस सकते है।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 5

4 July 2021 आज का कुंभ राशिफल ( Aquarius Horoscope Today) आज का दिन कुंभ राशिफल के व्यवसायिक और सामाजिक लाभ देकर जाएगा। तेल का व्यवसाय करें, लेकिन किसी को तेल न लगाएं। खूबसूरत लोगों की हर गलती आज माफ होगी। निवेश का मौका मिलेगा और पैतृक संपत्ति में बंटवारा की इच्छा पूरी होगी। आपके प्यार को देखकर दोस्त-यार, पड़ोसी सब जलेंगे।

  • धन-संपत्ति ( Money) आज जातक अपने व्यवासाय को उंचाई पर पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
  • सेहत ( Health) सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा।
  • करियर ( Career) आज जातक के बोलने की वजह से ऑफिस में परेशानी होगी।
  • प्यार ( Love) आज का लव राशिफल में जातक को चांद सी खूबसूरत महबूबा मिलेगी, संभल कर रहें।
  • परिवार ( Family) जातक परिवार या दोस्त की मदद करेंगे, जरूरत पड़ने पर धन देंगे।
  • कुंभ राशि का उपाय ( Remedy) रोली और लाल फूल के साथ सूर्य को जल चढ़ाएंगे तो लाभ मिलेगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) जातक विवाहेत्तर संबंध से दूर रहें।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 2

4 July 2021 आज का मीन राशिफल (Pisces Horoscope Today) मीन राशि के जातक के लिए दिन मिला-जुला रहेगा। परिवार के साथ छुट्टियों का पूरा आनंद लेंगे। बच्चों के दिल की बात सुनेंगे और उनकी इच्छा पूरी करने की कोशिश करेंगा। जातक को ससुराल से मदद मिलेगी।

  • धन-संपत्ति ( Money) जातक को व्यवसायिक लाभ मिलेगा।दिन पूरा अनुकूल है।
  • सेहत ( Health) आज जातक तनाव से बचेंगे तो सेहत अच्छा रहेगा।
  • करियर ( Career) ऑफिस में जातक की अधिकारियों और सहयोगी से मनमुटाव संभव है।
  • प्यार ( Love) आज का लव राशिफल में जातक को जिसका आपको था इंतजार आज वो मिल जाएगा।
  • परिवार ( Family) जातक के मन में कई पुरानी बातें चलेंगी, इस वजह से परिवार के साथ पूरा मन से नहीं रह पाएंगे।
  • मीन राशि का उपाय ( Remedy) मोरपंख लेकर जातक तिजोरी में या पर्स में रखें।
  • पूर्वाभास (Forecast) आज का दिन जातक के लिए चुनौतीभरा रहेगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 7


आनेवाला कल 5 जुलाई 2021 का राशिफल व् भविष्यवाणी

आनेवाला कल 5 जुलाई दिन सोमवार तिथि- कृष्णपक्ष में चन्द्रमा मेष राशि पर संचार करेगा।जानिए दैनिक राशिफल के जरिए 12 राशियों के लिए 5 जुलाई सोमवार कल की भविष्यवाणी.. ..

कल का मेष राशिफल 5 जुलाई 2021( Aries Horoscope Tomorrow) कल का मेष राशिफल जातक के लिए आर्थिक दृष्टि से सही रहेगा और पैतृक संपत्ति का लाभ मिलेगा। बिजनेस के लिए किए गए प्रयास सफल रहेंगे।...

कल का वृष राशिफल 5 जुलाई 2021 (Taurus Horoscope Tomorrow) कल का वृष राशिफल के अनुसार जातक का मन क्रिएटिव कामों में लगेगा। मनोरंजन से आमदनी होगी और पहचान बनेगी।....

कल का मिथुन राशिफल 5 जुलाई 2021(Gemini Horoscope Tomorrow) मिथुन राशिफल की कल की भविष्यवाणी जातक आज का काम कल पर डालेंगे। इस प्रवृति से बचेंगे तो अच्छा रहेगा।....

कल का कर्क राशिफल 5 जुलाई 2021 (Cancer Horoscope Tomorrow) कर्क राशिफल के जातक कल की भविष्यवाणी के अनुसार जो जातक शिक्षण से जुड़े हैं। उनके काम को पहचान और सम्मान मिलेगा।...

कल का सिंह राशिफल 5 जुलाई 2021(Leo Horoscope Tomorrow) सिंह राशिफल की 5 जुलाई की गणना के अनुसार जातक का दिन धर्म-कर्म के साथ जरुरतमंदों की मदद में बीतेगा। बच्चों की भी जरूरतें पूरा करेंगे।

कल का कन्या राशिफल 5 जुलाई 2021( Virgo Horoscope Tomorrow) 5 जुलाई की भविष्यवाणी के अनुसार कन्या राशिफल के जातक जो चिकित्सा से जुड़े है उन्हें आराम नहीं रहेगा। फिर से ओवर टाइम बढ़ेगा।

कल का तुला राशिफल 5 जुलाई 2021 ( Libra Horoscope Tomorrow) तुला राशिफल की 5 जुलाई की गणना के अनुसार जातक का मन पढ़ाई में नहीं लगेगा। छुट्टी के बाद भी दिल में आराम की तलब रहेगी।....

कल का वृश्चिक राशिफल 5 जुलाई 2021(Scorpio Horoscope Tomorrow ) 5 जुलाई का वृश्चिक राशिफल की गणना के अनुसार जातक का दिल साथी के साथ शरारतें करने को करेगा और बाहर से ज्यादा आज घर पर जातक को रहने का मन करेगा।...

कल का धनु राशिफल 5 जुलाई 2021(Sagittarius Horoscope Tomorrow) कल का धनु राशिफल की गणना के अनुसार जातक के काम की कद्र ऑफिस में नहीं होने से जातक का दिल टूटेगा और आत्मविश्वास की कमी होगी।...

कल का मकर राशिफल 5 जुलाई 2021 ( Capricorn Horoscope Tomorrow) कल का मकर राशिफल की गणना बताती है कि जातक के लिए दिन खुशियां और उपहार लेकर आ रहा है। संतान की जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वाह करेंगे।...

कल का कुंभ राशिफल 5 जुलाई 2021 ( Aquarius Horoscope Tomorrow) कुंभ राशिफल की कल की भविष्यवाणी जातक के घर मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा। ना चाहते हुए भी आज स्वागत के लिए तैयार रहेंगे।

कल का मीन राशिफल 5 जुलाई 2021 (Pisces Horoscope Tomorrow) मीन राशिफल की 5 जुलाई की गणना के अनुसार जातक का मन हर काम में लगेगा और वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा। अपशब्द और कठोर वचन से बचेंगे तो रिश्ते प्रगाढ़ रहेंगे।


Newstrack.com पर हमने 10 जनवरी 2021 को कोरोना पर भविष्यवाणी की थी. जो एक दम सटीक भविष्यवाणी थी. आने वाले कुछ दिनों में हम कोरोना पर फिर से भविष्यवाणी करेंगे. तब तक दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए न्यूजट्रैक को Subscribe करने और कमेन्ट करें। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

10 जनवरी 2021 की भविष्यवाणी पढ़े: कोरोना पर भविष्यवाणियां, अब क्या है दावा, कब तक खत्म होगी महामारी

राशिफल ज्ञान

क्या राशिफल सही होता है?

हम जो भी राशिफल देते है वो सामान्य दैनिक राशिफल ग्रहों की सटिक गणना पर आधारित होता है। जो नाम के आधार पर होता है। लेकिन दुनियाभर में करोड़ों लोगों के एक नाम और एक राशियां होती है तो जरूरी नहीं की फलादेश भी एक हो। यहां जो राशिफल दी जाती है वह सामान्य भविष्यफल है। किसी भी जातक को अपने भविष्य का सही फलादेश जन्म राशि नाम और जन्म तारीख और कुंडली के लग्न में स्थित ग्रह और राशि के आधार पर सटीक जानकारी ले सकते हैं।

राशिफल क्या होता है?

ज्योतिष विज्ञान की वह विधा जिसमें जातक के नाम राशि और ग्रहों के गोचरी की स्थिति को देखकर भविष्यवाणी की जाती है, उसे राशिफल कहते हैं। राशिफल के जरिए हम दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक घटनाओं की जानकारी लेते हैं। इसके लिए हर दिन 9 ग्रहों और 27 नक्षत्रों की गणना और चंद्रमा की राशि में स्थिति के आधार पर 12 राशियों की भविष्यवाणी की जाती है। ये 12 राशियां इस प्रकार है- मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुम्भ व मीन। इनके फलादेश को राशिफल कहते हैं।

क्या राशिफल नाम के अनुसार है ?

न्यूजट्रैक.कॉम पर हम हर रोज दैनिक राशिफल देते हैं। जो नाम पर आधारित होता है। यह कुंडली में लग्न के अनुसार जन्म राशि होती है, लेकिन जिसे अपनी जन्मराशि का ज्ञान न हो वह अपने नाम से भी दैनिक फलादेश देख सकते हैं।

राशिफल की गणना किस पर आधारित है?

जो दैनिक राशिफल दी जाती है वह चंद्र राशि पर आधारित होती है। वैसे तो बहुत से लोगों की एक राशि होती है, इसलिए दैनिक राशिफल एक सामान्य भविष्यवाणी होती है। अगर अपने भविष्य की सटीक जानकारी जाननी हो तो आप कुंडली में स्थित ग्रह-गोचर स्थिति, लग्न भाव, करण, योग, नक्षत्र और ग्रहों की युति को जानकर किसी भी योग्य ज्योतिषविद से पता लगा सकते है। लेकिन इसके लिए जरूरी है आपको जन्म तारीख, स्थान और समय का सही पता तो सही फलादेश मिलेगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story