TRENDING TAGS :
A Letter Name Personality: हर राज को खोलता है अल्फाबेट 'ए ', जानिए इस नाम का पार्टनर होगा वफादार या धोखेबाज
A Letter Name Personality In Hindi: आपके नाम का अक्षर बताएगा कैसे है आप। अगर जीवन साथी की है तलाश और ए नाम का पार्टनर मिल रहा है तो जानिए कैसे निभेगी आपकी और पार्टनर कैसा होगा।
A Letter Name Personality In Hindi: धर्मानुसार नाम का व्यक्ति के जीवन में बहुत असर पड़ता है। विद्वानों ने कहा है कि जैसा नाम होता है वैसा ही आचरण होता है। इसके कई उदाहण देखने को मिल जायेंगे। अगर हम नाम अक्षर अ या अग्रेजी के ए (A) अल्फाबेट की बात करे तो इस अक्षर सेशुरू होने वाले तो स्वालंबी होते हैं,इनकी मेष और वृ राशियां होती है। चंचलता के साथ उदारता भी रहती है। वैसे तो ए नाम से कई लड़के लड़कियां होते है। यहां हम जानते हैं कि ए नाम की लड़कियां कैसी होती है। खासकर अगर आपकी शादी किसी एंजलीना, आएशा अवनी से हो रही है तो जानते हैं कैसा होता है इनका स्वभाव करियर में कहां तक रहती है इनकी पहुंच...
ए नाम वालों का बेसिक नेचर
ए नाम की लड़कियां वैसे त चंचल और कलाकार नेचर की होती है।ये हाजिर जवाब रहती है, लेकिन इनका मूड ख़राब बहुत जल्दी ख़राब होता है।बार बार गुस्सा आता है , इन्हे मनाना आसान नहीं होता है। इसके अलावा A नाम वाले लोग मेहनती और धैर्यवान रहते है, ये साहसी होते है। इनके अंदर आत्मविश्वास कूट कूट कर भरा होता है। इनका व्यक्तित्व प्रभावशाली होता है।
ए नाम वाली लड़कियां पढ़ाई में कैसी होती हैं?
जिन लड़कियों के नाम का पहला अक्षर 'ए' है, तो एकदम सची होती है। इमानदारी के रास्ते पर चलने वाली होती हैं। ऐसे लोग जिस भी काम को हाथ में लेंगे, तो उन्हें पूरा करके ही दम लेते हैं।ऐसे लोग बेहद मेहनती और स्वाभिमानी होते हैं। थोड़े चंचल दिमाग के होते हैं।
A अक्षर ( A) के नाम वाले लोग पढ़ाई में बहुत ही इंटेलिजेंट और स्मार्ट होते है, ये हमेशा क्लास में टॉप पर रहना चाहते है। ये कोई भी काम अच्छे तरीके से करते है। ये हमेशा कुछ न कुछ सीखना पसंद करते है। ये अपनी शिक्षा के दम पर जहा भी रहे वहा हायर पोस्टिशन पे रहते है।
अपनी पढ़ाई और काम को लेकर कटिबद्ध होते हैं। ये आत्मनिर्भर और आजाद किस्म के होते है। शिक्षा या करियर के मामले में लक्ष्य तक पहुंचने से पहले हार मानने वालों में से नहीं होते है, और ये किसी भी काम को अंत तक पहुंचाने के लिए यह हर संभव प्रयास करते हैं। इनके अंदर किसी भी परिस्थिति के अनुसार खुद को ढालने की क्षमता होती है। अपनी शर्तो पर जिंदगी जीना पसंद करते है इसलिए कोई इनकी लाइफ को कंट्रोल करे, इन्हे ये बिलकुल पसंद न है। ये किसी भी काम में हमेशा आगे रहना चाहते है, इनके अंदर नेतृत्व क्षमता कूट कूट कर भरी होती है।
ए अक्षर के नाम वाली लड़कियां अच्छी सलाहकार होती है, किसी को भी हमेशा अच्छा सलाह देती है। A अक्षर वालों को कोई आसानी से बेवकूफ नहीं बना सकता है। ए नाम वाले परिस्थितियों और व्यक्तित्व की अच्छी समझ रखती हैं। इनकी पसंद सबसे अलग होती है। ये अपनी भावनाओं को दूसरो से शेयर करना बिल्कुल भी पसंद न करते है।
प्यार के मामले में ए अक्षर वाले कैसे होते हैं?
जिन लड़कियों का नाम 'ए' अक्षर से होता है, ऐसे लोग प्यार में ईमानदार होते हैं। अपने प्यार के लिए कुछ भी करते हैं । ये ज्यादा रोमांटिक नहीं होते हैं, लेकिन जब इन्हें अपनी भावनाएँ सामने वाले को बतानी होती है, तो उन्हें बिना बोले ही सबकुछ बता देते हैं ये सच्चे प्यार में विश्वास करती है, ये जिस इंसान से भी प्यार करते है उसे हमेशा खुश रखने की कोशिश में रहती है। ये जानबूझकर दिलफेंक नहीं करती और न किसी को धोखा देना न चाहती है। इन्हे सीरियस रिलेशनशिप पसंद होता है।
ए वाले लोग अपने प्यार और रिश्ते को बहुत ज्यादा महत्व देते है । लेकिन प्यार जताने में थोड़ा असहज रहते है। ये अपनी दिल की बाते दूसरी से शेयर नहीं करते है। अपनी भावनाओं को अकेले इजहार करते है। A नाम वाले लोग पब्लिक प्लेस में प्यार दिखाने में सहज न होते है पर ऐसे लोग बहुत ही ज्यादा प्यार करते है।इनसे शादी करना भाग्य की बात होती है।
करियर कैसी होती है ए वाली लड़कियां?
वैसे तो नाम का पहला अक्षर ए हमेशा शीर्ष पर रहना पंसद करता है। वैसे ही इस नाम की लड़कियां बहुत ही ज्यादा मेहनती, धैर्यवान होती है। ये दृढ़ निश्चयी होती है, ये जिस चीज को चाहे उसे पाने की हर मुमकिन कोशिश करती है, पर इनके जीवन में सफलता बहुत संघर्ष से मिलती है। समय के साथ ये संघर्षशील बन जाते है ।A नाम वाले लोग व्यावहारिक सोच वाले होते हैं इसलिए इनके निर्णय अधिकतर सही साबित होते है। ये लोग टीचर बैंकर, पॉलिटिशियन और व्यवसायी बनते है। ए नाम वाले लोग हर काम में जिंदादील रहते है। इसलिए जिंदगी को बेहतरीन जीते हैं। इनको लाइफ पार्टनर बनाने वाले लोगों का जीवन खुशहाल रहता है।