×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bhagavad Gita Quotes In Hindi: नाम जप मुक्ति का सहज उपाय

Bhagavad Gita Quotes In Hindi: अपने सभी कष्ट एवं जन्म जन्म के पापो के निवारण का एकमात्र एवं सबसे सरल साधन है.... नाम जप ।

Newstrack
Published on: 16 July 2023 6:39 PM IST
Bhagavad Gita Quotes In Hindi: नाम जप मुक्ति का सहज उपाय
X
Bhagavad Gita Quotes In Hindi (Photo - Social Media)

Bhagavad Gita Quotes In Hindi: अपने सभी कष्ट एवं जन्म जन्म के पापो के निवारण का एकमात्र एवं सबसे सरल साधन है.... नाम जप ।
प्रत्येक श्वास के साथ श्रीहरि का जप / स्मरण हो ।एक बार अगर इसकी आदत पड़ जाएं, तो अपने आप नाम जप स्वतः ही चलता रहता है ।
और यही आदत, सभी शोक एवं दुःखो का नाश कर देती है। यदि इस दुनिया का यतार्थ जान जाओगे, तो दुःख हो या सुख आनंद ही मिलेगा ।
या यूं कह ले ,दुःख सुख का महत्व ही जीवन से खत्म हो जाएगा । चित्त में स्वतः ही समभाव का जन्म होगा, यही गुण, मोक्ष की प्राप्ति भी करवाने में सक्षम है ।
नाम जप, हमारे पापों का नाश करता है । पापो का नाश होगा, तो स्वतः ही आनंद की ही प्राप्ति होगी।
भले ही कितने ही पाप क्यो न हुए हों। पश्चाताप एवं ईश्वर की शरण से, व्यक्ति उतना ही पवित्र हो जाता है, जितना पवित्र माँ के गर्भ से जन्मा नवजात शिशु होता है।

श्रीगीता में स्वयं श्रीभगवान कहते है
अपि चेत्सुदुराचारो भजते मामनन्यभाक्।
साधुरेव स मन्तव्यः सम्यग्व्यवसितो हि सः।।
क्षिप्रं भवति धर्मात्मा शश्वच्छान्तिं निगच्छति।
कौन्तेय प्रतिजानीहि न मे भक्तः प्रणश्यति।।9.31।।
यदि कोई अतिशय दुराचारी भी अनन्यभाव से मेरा भक्त होकर मुझे भजता है? वह साधु ही मानने योग्य है? क्योंकि वह यथार्थ निश्चय वाला है।।
वह तत्काल (उसी क्षण) धर्मात्मा हो जाता है और निरन्तर रहने वाली शान्ति को प्राप्त हो जाता है। हे कुन्तीनन्दन मेरे भक्तका विनाश (पतन) नहीं होता।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story