×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भगवान भैरव का मिलेगा आशीर्वाद, सप्ताह के ये तीन दिन जरूर करें उपाय

suman
Published on: 28 March 2019 9:56 AM IST
भगवान भैरव का मिलेगा आशीर्वाद, सप्ताह के ये तीन दिन जरूर करें उपाय
X

जयपुर: किसी भी भगवान को अपनी सच्ची भक्ति से प्रसन्न किया जा सकता है। खासकर भोलेबाबा व भैरवबाबा तो सरल भक्ति से ही प्रसन्न हो जाते है, लेकिन जितनी जल्दी ये प्रसन्न होते हैं उतनी ही जल्दी क्रोधित भी इसलिए इन देवताओं को मनाने के लिए कुछ उपाय जरूर करें ताकि इनकी कृपा बनी रही। जब भैरवबाबा कृपा ना मिले तो सप्ताह के ये तीन दिन जरूर करें खास उपाय। बुधवार, गुरुवार, व रविवार को जरुर भैरव बाबा को प्रसन्न करें।

सप्ताह के इन तीन दिनों में किसी भी दिन एक रोटी लें। उस पर तर्जनी या मध्यमा उंगली से लाइन खींचे। यह रोटी दो रंग वाले कुत्ते को खाने को दें,यदि कुत्ता खा ले तो समझ लें भगवान भैरव की कृपा आप पर है। अगर छोड़ दे यह उपाय दोहराते रहिए।

सवा सौ ग्राम काले तिल, सवा सौ ग्राम काले उड़द, सवा 11 रुपए, सवा मीटर काले कपड़े में पोटली बनाकर भैरव नाथ के मंदिर में बुधवार के दिन चढ़ाएं। के दिन कड़वे तेल में पापड़, पकौड़े, पुए जैसे विविध पकवान तलें और को गरीब बस्ती में जाकर बांट दें। सवा किलो जलेबी बुधवार के दिन भैरव नाथ को चढ़ाएं और कुत्तों को खिलाएं।

नौ लाल मोमबत्तियों से होगा आपके जीवन में बदलाव, आप भी करें ये उपाय

शनिवार के दिन शहर के किसी भी ऐसे भैरव नाथ जी का मंदिर खोजें जिन्हें लोगों ने पूजना लगभग छोड़ दिया हो। रविवार की सुबह सिंदूर, तेल, नारियल, पुए और जलेबी लेकर पहुंच जाएं। मन लगाकर उनकी पूजन करें। बाद में 5 से लेकर 7 साल तक के बटुकों यानी लड़कों को चने-चिरौंजी का प्रसाद बांट दें। साथ लाए जलेबी, नारियल, पुए आदि भी उन्हें बांटे। याद रखिए कि अपूज्य भैरव की पूजा से भैरवनाथ विशेष प्रसन्न होते हैं।

प्रति गुरुवार कुत्ते को गुड़ खिलाएं। रेलवे स्टेशन पर जाकर किसी कोढ़ी, भिखारी को मदिरा की बोतल दान करें। रविवार या शुक्रवार को किसी भी भैरव मं‍दिर में गुलाब, चंदन और गुगल की खुशबूदार 33 अगरबत्ती जलाएं। पांच नींबू, पांच गुरुवार तक भैरव जी को चढ़ाएं।

उड़द के पकौड़े शनिवार की रात को कड़वे तेल में बनाएं और रात भर उन्हें ढंककर रखें। सुबह जल्दी उठकर प्रात: 6 से 7 के बीच बिना किसी से कुछ बोलें घर से निकले और रास्ते में मिलने वाले पहले कुत्ते को खिलाएं। याद रखें पकौड़े डालने के बाद कुत्ते को पलट कर ना देखें। यह प्रयोग सिर्फ रविवार के लिए हैं।



\
suman

suman

Next Story