×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

हनुमान जयंती 2019: शेयर हो रही हनुमान जी की ये अदभुत फोटो

आज हनुमान जयंती है। आज के दिन देशभर में हनुमान जी के भक्त बड़ी ही धूमधाम से हनुमान जी का जन्मदिन मनाते हैं।

Vidushi Mishra
Published on: 19 April 2019 3:02 PM IST
हनुमान जयंती 2019: शेयर हो रही हनुमान जी की ये अदभुत फोटो
X

नई दिल्ली: आज हनुमान जयंती है। मान्‍यता है कि हनुमान जी के स्‍मरण मात्र से ही सभी कष्‍ट दूर हो जाते हैं और भक्‍तों को किसी बात का भय भी नहीं सताता। आज ही के दिन भगवान शिव के 11वें अवतार हनुमान ने माता अंजना की कोख से जन्‍म लिया था। इसी खुशी में हनुमान जयंती मनाई जाती है।

हनुमान जयंती पर ट्विटर पर सुबह से #HanumanJayanti, #हनुमानजयंती और Lord Hanuman टॉप ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स हनुमान जी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। जिसको देखकर आपको भी अच्छा लगेगा।

यह भी देखे:पीएम मोदी कल बरेली के देवचरा में जनसभा को करेंगे सम्बोधित

भक्‍तों के लिए हनुमान जयंती का खास महत्‍व है। संकटमोचन हनुमान को प्रसन्‍न करने के लिए भक्‍त पूरे दिन व्रत रखते हैं और हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। मान्‍यता है कि इस दिन पांच या 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करने से पवन पुत्र हनुमान प्रसन्‍न होकर भक्‍तों पर कृपा बरसाते हैं।

हनुमान जयंती कब मनाई जाती है?

हिन्‍दू कैलेंडर के अनुसार चैत्र शुक्‍ल पूर्णिमा को श्री हनुमान जयंती मनाई जाती है। ग्रेगोरियन कैलेंडर के मुताबिक, हनुमान जयंती हर साल मार्च या अप्रैल महीने में आती है। इस बार 19 अप्रैल को हुनमान जयंती है। भक्‍त अपनी-अपनी मान्‍यताओं के अनुसार साल में अलग-अलग दिन हनुमान जयंती मनाते हैं। हालांकि उत्तर भारत में चैत्र शुक्‍ल पूर्णिमा के दिन मनाई जाने वाली हनुमान जयंती अधिक लोकप्रिय है।

हनुमान जयंती की तिथि और शुभ मुहूर्त

पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: 18 अप्रैल 2019 को शाम 07 बजकर 26 मिनट से

पूर्णिमा तिथि समाप्‍त: 19 अप्रैल 2019 को शाम 04 बजकर 41 मिनट तक

यह भी देखे:आज ‘वर्ल्ड लिवर डे’ के दिन जानें, लिवर से जुड़ी कुछ जरूरी बातें

हनुमान जयंती के दिन बरतें ये सावधानियां

- हनुमान जी की पूजा में शुद्धता का बड़ा महत्‍व है. ऐसे में नहाने के बाद साफ-धुले कपड़े ही पहनें।

- मांस या मदिरा का सेवन न करें।

- अगर व्रत रख रहे हैं तो नमक का सेवन न करें।

- हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी थे और स्‍त्रियों के स्‍पर्श से दूर रहते थे। ऐसे में महिलाएं हनुमन जी के चरणों में दीपक प्रज्‍ज्‍वलित कर सकती हैं।

- पूजा करते वक्‍त महिलाएं न तो हनुमान जी मूर्ति का स्‍पर्श करें और न ही वस्‍त्र अर्पित करें।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story